पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के सीएम मोहन यादव का जबलपुर में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. डुमना एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने फूलमाला, गुलदस्तें भेंट किए. इसके बाद उन्होने भवंरताल पार्क पहुंचकर रानीदुर्गावती को पुष्पाजंलि अर्पित की. फिर संभागीय बैठक में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री मोहन यादव भंवरताल पार्क स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थल पहुंचे जहां उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक, पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, आदिम जाति कल्याण मंत्री संपत्तिया उईके सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रानी दुर्गावती अमर रहे के नारे लगाए.
करीब 10 मिनट तक भंवरताल पार्क में रहने के बाद मुख्यमंत्री कलचुरी होटल में कानून व्यवस्था की संभागीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए. सीएम श्री यादव ने कहा कि रानी दुर्गावती की नगरी में आकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. सरकार सभी अमर शहीदों को यादव करते हुए विकास के पथ पर मध्यप्रदेश को आगे ले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जबलपुर में आज कैबिनेट बैठक अहम निर्णय लिए जाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में ट्रक-बसों के पहिए जाम, ड्राइवरों ने स्टेंड पर खड़ी की बसें, हिट एडं रन कानून का विरोध..!
एमपी: जबलपुर, अशोक नगर, सीहोर और खंडवा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव स्थगित, यह कार्य होंगे
दिल्ली-एनसीआर में कोहरा, 134 फ्लाइटस लेट, एमपी के 6 शहरों में ओले गिरने के आसार
एमपी में 10 पुलिस जोन के आईजी बदले गए, जबलपुर भेजे गए चंचल शेखर