एमपी: कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया, इतनी हुई संख्या

एमपी: कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया, इतनी हुई संख्या

प्रेषित समय :17:51:00 PM / Wed, Jan 3rd, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

श्योपुर, मध्य प्रदेश. नए साल की शुरुआत में ही श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां नामीबिया से आई मादा चीता आशा ने तीन चीता शावकों को जन्म दिया है. अक्टूबर में आशा के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी. अब नए साल में शावकों को जन्म देने की खबर आई है. कूनो से नन्हें शावकों की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. इधर, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम ने भी बाड़े में जाकर इसकी पुष्टि की है.

इसके साथ ही केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर शावकों के जन्म की जानकारी दी है. उन्होंने इसके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने भी इस पर खुशी जताई है. बता दें इसके पहले मादा चीता सियाया ने चार बच्चों को जन्म दिया था. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 में 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाए गए चीतों के एक समूह को बाड़े में छोड़कर भारत में प्रोजेक्ट चीता का उद्घाटन किया था.

कूनो में यह है चीतों की स्थिति

भारत में चीतों को बसाने के लिए शुरू किए गए चीता प्रोजेक्ट के तहत कुल 20 चीते लाए गए थे. इनमें आठ नामीबिया और 12 दक्षिण अफ्रीका के चीते शामिल थे. अभी वर्तमान में कूनो में सात नर चीते गौरव, शौर्य, वायु, अग्नि, पवन, प्रभाष और पावक और सात मादा चीते आशा, गामिनी, नाभा, धीरा, ज्वाला, निरवा और वीरा मौजूद हैं. कई चीतों को मौत हो चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: सीएम मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल से नाराज, ड्राइवर से कहा था-क्या औकात है तुम्हारी, किया तबादला

एमपी में ट्रक-बसों के पहिए जाम, ड्राइवरों ने स्टेंड पर खड़ी की बसें, हिट एडं रन कानून का विरोध..!

एमपी: जबलपुर, अशोक नगर, सीहोर और खंडवा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव स्थगित, यह कार्य होंगे

दिल्ली-एनसीआर में कोहरा, 134 फ्लाइटस लेट, एमपी के 6 शहरों में ओले गिरने के आसार

IMD का दिल्ली, एमपी, यूपी में कोहरे का रेड अलर्ट, 110 फ्लाइट्स लेट, गाडिय़ां टकराईं, 8 लोगों की मौत