प्रयागराज छिवकी-इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 6 जनवरी तक नैनी स्टेशन तक ही चलेगी

प्रयागराज छिवकी-इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 6 जनवरी तक नैनी स्टेशन तक ही चलेगी

प्रेषित समय :17:42:12 PM / Wed, Jan 3rd, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्रमुख उन्नयन कार्यों की अवधि को 06 जनवरी 2023 तक और बढ़ाया गया है. इस कार्य के दौरान प्लेटफार्म क्रमांक 4 बंद रहेगा. जिसके कारण गाड़ी संख्या 11273/11274 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट हो रही थी. अत: यह ट्रेन आगामी 06 जनवरी 2023 तक नैनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट होगी.

यह है टाइमिंग

गाड़ी संख्या 11273 इटारसी से चलकर प्रयागराज छिवकी तक जाने वाली एक्सप्रेस दिनांक 05 जनवरी 2024 तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन पर समय सुबह 09.55 बजे शॉर्ट टर्मिनेट होगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी से इटारसी तक जाने वाली एक्सप्रेस दिनांक 06 जनवरी 2024 तक प्रयागराज छिवकी स्टेशन के बजाए नैनी स्टेशन से ऑरिजिनेट होकर समय रात्रि 21.00 बजे प्रस्थान करेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर टीसी और यात्री में मारपीट, यात्री के एक चांटा मारते ही गिर गया रेलकर्मी

पीएम मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, अमृत भारत-वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

रेलवे: रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की दोनों दिशाओं में संचालन अवधि बढ़ाई

Jabalpur: रेलवे द्वारा पार्सल और लगेज की ढुलाई बढ़ाने लीज होल्डरों से चर्चा, समस्याओं के निदान का सीडीसीएम ने दिया भरोसा

जबलपुर में फंसे फ्रांसीसी नागरिक, रेलवे की मदद से गदगद हुए, ट्रेनों में भीड़ से थे परेशान