अब न बरसेंगे सावन, न साजन आएंगे गीत के गायक राशिद खान का निधन

अब न बरसेंगे सावन, न साजन आएंगे गीत के गायक राशिद खान का निधन

प्रेषित समय :19:10:22 PM / Tue, Jan 9th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

मुंबई. कोलकाता के ईस्टर्न बाईपास के एक निजी अस्पताल में प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायक उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को आचानक निधन हो गया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उनके पूरे शरीर में संक्रमण तेजी से फैल गया था. 21 नवंबर 2023 को उन्हें स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद से ही उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. इसके अलावा, वो पहले से ही प्रोस्टेट कैंसर से पीडि़त थे, जिसका इलाज चल रहा था. उस्ताद राशिद खान के निधन से संगीत जगत में गहरा दुख है.

राशिद खान एक प्रमुख भारतीय संगीतकार और गायक थे. उन्होंने अपने शानदार संगीत के लिए भारतीय संगीत इंडस्ट्री में एक प्रमुख स्थान बनाया था. राशिद खान ने अपनी करियर में विभिन्न फिल्मों और संगीत अल्बमों में गायन किया, जिसमें उनका गाना तोरे बिना मोहे चैन बहुत फेमस हुआ था. उन्होंने भारतीय सिनेमा में भी अपने महान योगदान के लिए पहचान बनाई है. उनका गायकी कौशल और भावनात्मक प्रदर्शन उन्हें एक अमूर्त गायक के रूप में माने जाते थे. उनकी मौजूदगी ने संगीत प्रेमियों को दिलों में छू जाने वाले गीतों के माध्यम से जोड़ा. उनके निधन से संगीत जगत में एक बड़ी कमी हुई है और उनकी आवाज़ हमेशा याद की जाएगी.

सिंगर की बात करें तो उनका सुपरहिट गाना तोरे बिना मोहे चैन ने इंडस्ट्री में धूम मचाई थी. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म माई नेम इज खान में भी गाना गाया है. इसके अलावा, उन्होंने राज 3, कादंबरी, शादी में जरूर आना, मंटो से लेकर मीटिन मास जैसी फिल्मों में भी गाने गाए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Maharashtra: मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक की मोदी 12 जनवरी को देंगे सौगात, 15 मिनट में पूरा होगा सफर

इस बार मणिपुर से मुंबई तक चलेंगे राहुल गांधी, 14 जनवरी से शुरू होगी भारत न्याय यात्रा

SpiceJet की दरभंगा-मुंबई फ्लाइट में महिला की मौत, मचा हड़कंप, वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

फ्रांस से 300 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंचा रोमानियाई विमान

Maharashtra: मराठा आरक्षण पर 20 जनवरी से फिर आंदोलन, मुंबई के आजाद मैदान में भूख हड़ताल करेंगे मनोज जारांगे