जबलपुर. रेलवे की सबसे पुरानी सेंट्रल रेलवे क्रेडिट सोसायटी ने पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर केंद्रीय चिकित्सालय को आज बुधवार 10 जनवरी को एक गरिमामय समारोह में एक सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस प्रदान की. अस्पताल को एम्बुलेंस की काफी समय से जरूरत थी. इस मौके पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव ने कहा कि सोसायटी हमेशा ही सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है. रेलवे अस्पताल को एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान करना एक अच्छा प्रयास है, आगे भी इसी तरह सोसायटी सेवा भाव में तत्पर रहेगी.
इस अवसर पर मध्य रेलवे मुंबई व कोंकण रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री काम. वेणु पी नायर, प्रिंसिपल चीफ पर्सनल ऑफिसर श्री प्रभात, अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार, डा. सीमा मेहरा, एमडी डा. राव, डा. आरएन मिश्रा, सीनियर डीपीओ सुबोध विश्वकर्मा के अलावा, डबलूसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष का. बीएन शुक्ला, मंडल सचिव काम. रोमेश मिश्रा, ईसीसी जबलपुर के डायरेक्टर मनीष यादव सहित सभी डेलीगेट्स उपस्थित रहे.
का. गालव ने सोसायटी व वेणु नायर का जताया आभार
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव ने कहा कि जबलपुर केंद्रीय रेलवे अस्पताल को पिछले काफी समय से एक एम्बुलेेंस की जरूरत थी, पहले जो एंबुलेंस थी, वह कंडम हो चुकी थी, नया वाहन खरीदने में काफी परेशानियां थी, जिसे देखते हुए दि सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज क्रेडिट सोसायटी मुंबई ने अस्पताल को नई एम्बुलेंस दान करने का निर्णय लिया. यह निर्णय सराहनीय है, इसके लिए डबलूसीआरईयू, सोसायटी व एनआरएमयू के महामंत्री कामरेड वेणु पी नायर का आभार व्यक्त करती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेलवे स्टेशन पर टीसी और यात्री में मारपीट, यात्री के एक चांटा मारते ही गिर गया रेलकर्मी
पीएम मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, अमृत भारत-वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई
रेलवे: रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की दोनों दिशाओं में संचालन अवधि बढ़ाई