WCREU ने युवा दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर, ब्लड डोनेट करने युवाओं में रहा उत्साह, इतने लोगों ने लिया भाग

WCREU ने युवा दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर, ब्लड डोनेट करने युवाओं में रहा उत्साह, इतने लोगों ने लिया भाग

प्रेषित समय :17:42:26 PM / Fri, Jan 12th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर मंडल के रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को बीमारी की स्थिति में खून के लिये इधर-उधर भटकना न पड़े. इस उद्देश्य से वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) यूथविंग एवं महिला विंग के तत्वावधान में दि. 12 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को केन्द्रीय रेलवे चिकित्सालय जबलपुर में एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया.

यूथ विंग एवं महिला विंग द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प के मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार ने युवाओं का उत्साहवर्धन कर शिविर का उद्घाटन किया. रक्तदान शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में सीनि.डी.पी.ओ. सुबोध विश्वकर्मा, चिकित्सा निदेशक डॉ. बी.बी.एस. राव  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. निर्मला गुप्ता डॉ.आर.एन .मिश्रा सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा  एवं डॉ. संदीप चौहान उपस्थित रहे.  सभी अतिथियों का स्वागत यूनियन के मंडल अध्यक्ष का. बी.एन. शुक्ला, मंडल सचिव का. रोमेष मिश्रा, का. शैलेष यादव, जित्तू, का. आरती यादव, शोभा नाविक सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया. इस शिविर में 87 युवा, महिला एवं रेल कर्मचारियों ने रक्तदान किया. रानी दुर्गावती चिकित्सालय (लेडी एल्गिन) ब्लड बैंक जबलपुर के प्रभारी डॉ. तुषार गुप्ता, श्रीमती पुष्पलता तथा उनकी  टीम के सहयोग व मार्गदर्शन में केन्द्रीय रेल चिकित्सालय की. एएनओ श्रीमती रंजना गुप्ता, श्रीमती सुषमा मसीह, ज्योतिबाला एवं  पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से इस आयोजन को सम्पन्न किया गया.

मण्डल के यूथविंग महिला विंग कार्यकर्ताओं का एवं मंडल के अन्य पदाधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा. यूनियन के मंडल सचिव का. रोमेष मिश्रा एवं बी.एन. शुक्ला ने रक्त दान शिविर को सफल बनाने हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, रेलवे हास्पिटल स्टाफ व एल्गिन स्टाफ सहित सभी को धन्यवाद दिया है. इस दौरान का.जरनैल सिंह, का. विवेक सोनी, का. निरंजन कुमार, का. सतीश, का. रंजीत दुबे, का. राकेश पाण्डेय, का. ओ.पी.सिंह, का. ए.के. सिंह, का. सुशांत नील, का. सौरभ श्रीवास्तव, का. अंकित पाण्डेय, का. त्रिलोक नायडू, का. संतोष यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे क्रेडिट सोसायटी ने जबलपुर केंद्रीय अस्पताल को दी सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस की सौगात, का. गालव ने कहा- मरीजों को होगी सुविधा

रेल न्यूज: जबलपुर से बांद्रा तथा कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन की अवधि में रेल प्रशासन द्वारा वृद्धि

Rail News : अनूपपुर स्टेशन में मेगा ब्लाक, बिलासपुर जाने वाली कई गाडिय़ां रद्द, जबलपुर की यह गाडिय़ां प्रभावित

जबलपुर: घर में बंधी गाय पर तेंदुए ने किया हमला, दहशत में ग्रामीणजन

रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन 9 जनवरी को जबलपुर आ रही, पमरे प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, मीटिंग्स का दौर जारी