बैतूल. एमपी के बैतूल जिले के आठनेर मार्ग से गोवंशी पशुओं को महाराष्ट्र के कत्लखाना लेकर जा रहा वाहन गेंहू बारसा के पास नाले में पलट गया. इससे वाहन में ठूंस-ठूंसकर भरे गए 19 गोवंशी की मौत हो गई. वहीं 24 पशुओं को बचाकर सुरक्षित गोशाला पहुंचा दिया गया है. घटना शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात की है.
आठनेर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने मालवाहक वाहन से गोवंशी की तस्करी करने की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस और हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने आठनेर से महाराष्ट्र की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन क्रमांक एमएच 40 सीएम 3388 को पकडऩे के लिए पीछा करना शुरू किया. आठनेर के पास जब वाहन को रोकने का प्रयास किया तो गोवंशी तस्कर वाहन को तेजी से भगाते हुए गेंहू बारसा मार्ग से महाराष्ट्र की ओर लेकर जाने लगे. इसी दौरान ग्राम गेंहू बारसा के पास वाहन अनियंत्रित होकर नाले के पुल से नीचे पलट गया. वाहन में सवार तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल में भाग गए. पुलिस और हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पाया कि वाहन में भरे गए 43 गोवंशी में से 19 की दम घुटने और चोट लगने से मौत हो गई थी. 24 गोवंशी सुरक्षित पाए गए, जिन्हें गोशाला पहुंचाया गया.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
आठनेर थाना प्रभारी राजन उइके ने बताया कि रात्रि तीन बजे पुलिस और हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने गोवंशी के तस्करों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन उनके द्वारा वाहन को दूसरे मार्ग पर तेज रफ्तार में ले जाने का प्रयास किया. इससे वह पलट गया. वाहन के पंजीयन नंबर के आधार पर तस्करों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. मृत गोवंशी को दफना दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: मंत्री प्रहलाद पटेल ने दागी विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी को वापस लौटाया
MP: राज्य कर्मचारियों का डीए 14 प्रतिशत बढ़ेगा, 3% इंक्रीमेंट लगेगा, बढ़ेगा संविदाकर्मियों का वेतन
MP: कीर्तन फेरी पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी का घर गिराया..!
MP: फरवरी में कांग्रेस तय कर देगी लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी, कोआर्डिनेटर किए नियुक्त..!
MP के रायसेन में अवैध खनन रोकने पहुंचे वन अमले पर हमला, डिप्टी रेंजर समेत 4 वनकर्मी घायल
MP: भोपाल के परवलिया में संचालित हो रहा था अवैध बालगृह, गायब मिलीं 26 बच्चियां, मचा हड़कम्प