पलपल संवाददाता, शाजापुर. एमपी के शाजापुर में कीर्तन फेरी पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी रहीम पटेल के अवैध अतिक्रमण को आज जिला प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया. आरोपी ने मोती मस्जिद के पास एक प्लाट पर बिना अनुमति के निर्माण कार्य किया था. कार्रवाई के दौरान पुलिस विभाग, राजस्व व नगर पालिका की टीम के अधिकारी मौजूद रहे.
बताया गया है कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा भजन कीर्तन करते हुए घरों पर पीले चांवल बांटे जा रहे थे. इस दौरान आरोपियों ने कीर्तन फेरी वालों पर पथराव कर दिया, जिससे भगदड़ व अफरातफरी मच गई, यहां तक कि कुछ लोग पथराव के कारण घायल हो गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन की टीम ने जांच के बाद कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी द्वारा किए गए अवैध निर्माण को आज दोपहर जमींदोज कर दिया. कार्रवाई के दौरान आसपास के घरों की छत पर पुलिस बल तैनात रहा, जो हर तरफ अपनी निगाहें जमाए रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में जबलपुर सहित 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, भोपाल में मानसून जैसा पानी गिरा..!
एमपी में थानों का नए सिरे से होगा सीमाकंन, सभी जिलों के कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट
मौसम एलर्ट: अगले 72 घंटे एमपी-यूपी, बिहार समेत इन 7 राज्यों में होगी बारिश, शीतलहर चलेगी
एमपी: कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया, इतनी हुई संख्या