छत्तीसगढ़ : बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो महिला समेत 3 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ : बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो महिला समेत 3 नक्सली ढेर

प्रेषित समय :14:39:45 PM / Sat, Jan 20th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

रायपुर. छत्तीसगढ़ से एनकाउंटर की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को घेरकर सर्च अभियान शुरू कर दिया. मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र में हुई है. बेलम गुट्टा की पहाडिय़ों में पहले से छिपे नक्सलियों ने अचानक से हमला बोल दिया. इस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इस गोलीबारी में दो महिला नक्सली और एक पुरुष नक्सली ढेर हो गए हैं. पुलिस के अनुसार, नक्सलियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य नक्सल संबंधी सामग्री बरामद की गई है.

20-25 नक्सली छिपे होने की सूचना

सुरक्षा बलों को पहले से सूचना मिली थी कि बासागुड़ा क्षेत्र में 20 से 25 नक्सली छिपे हुए हैं. इस पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया और नक्सलियों की तलाश करने लगी. सुबह करीब 7.30 बजे नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई और काफी देर चली.

पहले भी बीजापुर में हो चुके हैं नक्सली हमले

तीन साथी मारे जाने के बाद नक्सली इधर-उधर छिप गए हैं, लेकिन सुरक्षा बलों की टीम तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि जल्द ही कुछ और भी नक्सली पकड़े जा सकते हैं. बीजापुर में इससे पहले भी नक्सली हमले हो चुके हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

J&K: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, पुंछ और राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, ब्लास्ट में शामिल डिप्टी कमांडर भी मारा गया

रेलवे स्टेशन में भाई ने भरी बहन की मांग, छत्तीसगढ़ से भागकर आई, परिवार बोला-लड़की नाबालिग

छत्तीसगढ़: जादू-टोना के शक में महिला से निर्दयता, मारपीट, गर्म लोहे से दागा, गंभीर

छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल-कालेज, सीएम साय का प्राण-प्रतिष्ठा से पहले बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के मनसूबे को झटका, सीआरपीएफ के जवानों ने 15 किलो आईईडी बरामद किया

छत्तीसगढ़: पोटकापल्ली के पास नक्सलियों द्वारा लगाया गया 15 किलो आईईडी बरामद

छत्तीसगढ़ के 5 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी राहुल गांधी की न्याय यात्रा, रायगढ़ से करेगी प्रवेश