पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित दमोहनाका क्षेत्र में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब निर्माणाधीन फ्लाईओवर के रोटरी का स्ट्रक्चर गिर गया. स्ट्रक्चर गिरने से एक श्रमिक सुरेश कुमार प्रजापति को चोट आई. जिसे उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
बताया गया है कि दमोह नाका क्षेत्र में बन रहे फ्लाईओवर के रोटरी के लिए लोहे के जाल का स्ट्रेक्चर खड़ा किया जा रहा था. इस दौरान लोहे का स्ट्रेक्चर अचानक गिर गया. स्ट्रक्चर गिरते ही एक श्रमिक सुरेश कुमार प्रजापति चपेट में आकर घायल हो गया. वहीं अन्य श्रमिकों में अफरातफरी मच गई, साथी श्रमिकों ने सुरेश को स्ट्रक्चर से निकालकर नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायल श्रमिक को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. घायल सुरेश ने बताया कि लोहा बांधते वक्त जब सरिया खींची तो स्ट्रक्चर मुडकर गिर गया. जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में शीतलहर: जबलपुर, दमोह, खजुराहो, ग्वालियर सबसे ज्यादा ठंडे, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम..!
जबलपुर: दिव्यांगजनों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, राम भजनों की दी संगीतमय प्रस्तुति, देखे वीडियो