पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नजारा अयोध्या जैसा रहा, शहर से लेेकर गांव तक भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पर जगह जगह उत्सव, उमंग, हर्षोल्लास रहा. जगह-जगह आतिशबाजी, भंडारा, रैली निकाली गई. भगवान राम, लक्ष्मण व सीता का पूजन-अर्चन किया गया. प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर समरसता सेवा संगठन द्वारा सर्व समाज की सहभागिता से शहर के हृदय स्थल मालवीय चौक में संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ, बैंड की मधुर धुन की प्रस्तुति से राम स्तुतिए एवं राम भोग के वितरण का आयोजन किया. वहीं शहर के शंकराचार्य चौक पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ब्राम्हणो के साथ शंखनाद किया.
समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन ने बताया हम सभी सौभाग्यशाली है कि 500 वर्षो की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित हुए है और पूरे विश्व में भगवान श्री राम ने समरसता का अद्भुत उदाहरण दिया है श्रीराम समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे चले और रामराज स्थापित किया. उन्होंने आगे कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर जब पूरा देश राममय हुआ है तब संस्कारधानी में भी समरसता सेवा संगठन द्वारा सर्व समाज की सहभागिता से सामूहिक सुंदर काण्ड पाठ का संगीतमय आयोजन किया गया साथ ही अंतर्राष्ट्रीय श्याम बैंड द्वारा संगीतमय धुनों की पर लोगो ने मुग्ध होकर रामजी की स्तुति की साथ ही रामभोग का वितरण किया गया. प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त में संगठन के सदस्यों द्वारा आतिशबाजी कर उत्साह मनाया. इस दौरान अयोध्या में अयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया. समरसता सेवा संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक अभिलाष पांडे, भाजपा प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, पूर्व विधायक शरद जैन, अश्वनी परांजपे, आभा दीपक साहू, उज्ज्वल पचौरी, राजीव राठौर, विनीत तिवारी, अरूण अग्रवाल, राजेश ठाकुर, विक्रम परवार, अनिल सोनी, प्रबोध पाठक, संतोष झारिया, महेंद्र रघुवंशी, सौरभ श्रीवास्तव, सौरभ यादव टीटू, अभिषेक तिवारी, रवि शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, कुलदीप सेन, श्रीकान्त साहू के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
अयोध्या में श्रीराम के दर्शन के साथ ही शंखनाद-
शहर के शंकराचार्य चौक पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ब्राम्हणो के साथ शंखनाद किया. जैसे ही अयोध्या में भगवान राम के दर्शन हुए वैसे ही संस्कारधानी जबलपुर में भी राम की भक्ति में डूब गया. मंत्री राकेश सिंह के साथ स्थानीय लोग और जमकर भगवान राम के जयकारे लगाए. राकेश सिंह ने कहा कि मै उन कारसेवकों को नमन करता हूंए जिन्होंने भगवान राम के लिए बीते साढ़े पांच सौ सालों में अपने प्राणों का बलिदान दिया है. राकेश सिंह ने कहा कि आज का दिन उन्नत भारत की अधारशिला का दिन है. और इसलिए आज का दिन ऐतिहासिक है. पूरा देश आज राममय है. हर तरफ आतिशबाजी हो रही हैए पूरा देश सजा हुआ है.
शहर भर में भंडारे का आयोजन-
प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर शहर के चौराहों से लेकर मंदिरों में भंडारे आयोजित किए गए, लोगों ने आतिबाजी करते हुए अपना उत्साह प्रकट किया, वहीं श्रद्धालुओं को रामभोग का वितरण किया गया. यह नजर हर तरफ देखने को मिला है. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, घरों में भी भगवान का विशेष पूजन अर्चन किया गया. हर तरफ दीवाली सा नजारा देखने को मिला.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में शीतलहर: जबलपुर, दमोह, खजुराहो, ग्वालियर सबसे ज्यादा ठंडे, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम..!
जबलपुर: दिव्यांगजनों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, राम भजनों की दी संगीतमय प्रस्तुति, देखे वीडियो