पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित चौधरी मोहल्ला पाटन में भाजपा नेता आशीष बेहुरे ने दो साथियों के साथ मिलकर किसान रामराज नंदेसरिया की गोली मारकर हत्या कर दी. रामराज की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद तीनों हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम रिमझा पाटन निवासी रामराज नंदेसरिया उम्र 31 वर्ष पेशे से किसान है. बीती रात 11 बजे के लगभग रामराज अपने चचेरे भाई राघव शर्मा को छोडऩे के लिए पाटन रवाना हुआ. रास्ते में नीलेश नंदेसरिया के घर के सामने पहुंचे इस दौरान पप्पू बर्मन व कृष्णा चौधरी मिल गए, जिन्हे रोककर रामराज ने यह कहकर पूछ लिया कि कायरे कहां जा रहे हो. इसी बात को लेकर पप्पू व कृष्णा चौधरी भड़क गए और रामराज के साथ गाली गलौज करते हुए भाजपा नेता आशीष बेहुरे को खबर दे दी. कुछ ही पल में अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर बाहर आए आशीष ने रामराज को गोली मार दी. शोर सुनकर अनुराग नंदेसरिया, उमाकांत व श्रीकांत भी आ गए. इनके साथ भी आशीष, पप्पू व कृष्णा ने मारपीट कर खदेड़ दिया. इधर किसान रामराज को खून से लथपथ हालत में साथी मेडिकल अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही रामराज की मौत हो गई. किसान रामराज की हत्या की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते क्षेत्रीय लोगों सहित अन्य लोग पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. पुलिस की टीमें आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. घटना को लेकर मृतक रामराज के भाई का कहना है कि तीन माह पहले भी आरोपियों ने एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट की थी, इसके बाद पीडि़त के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज करा दिया था. आरोपी आशीष को लेकर कहा जा रहा है कि वह युवा मोर्चा के कई पदों पर रह चुका है, आरोपी की मां नीरा बेहुरे पाटन नगर पालिका की अध्यक्ष भी रह चुकी है. इसके अलावा आशीष का साथी पप्पू बर्मन भी आदतन अपराधी है कुछ माह पहले हत्या के प्रयास के मामले में जेल से छूटकर आया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: आक्रोशित सफाई कर्मियों ने रांझी थाना का किया घेराव, मारपीट से भड़का है गुस्सा..!
रामलला दर्शन करने जाने वालों के लिए खुशखबरी, जबलपुर से रेलवे चलाने जा रहा दो ट्रेन, यह है टाइमिंग
मध्यप्रदेश में दतिया सबसे ज्यादा ठंडा तापमान 2.8, जबलपुर में 6.8 डिग्री..!
जबलपुर में दिन में भी रात जैसी ठिठुरन, सुबह से चल रही शीतलहर, तापमान 8 डिग्री..!
एमपी में शीतलहर: जबलपुर, दमोह, खजुराहो, ग्वालियर सबसे ज्यादा ठंडे, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम..!