पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. एमपी के जबलपुर संभाग स्थित ग्राम विलायतकला जिला कटनी में उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब चाय दुकान में रखे गैस सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे. गैस सिलेंडर फटने से दुकान में लग गई, जिसकी चपेट में आकर पांच लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर तीन युवक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है.
पुलिस के अनुसार ग्राम विलायतकलां बस स्टेंड के पास मनोज यादव की चाय की दुकान है. जहां पर मनोज के अलावा उसका भाई लाला, दुकान अरुण गुप्ता सहित पांच लोग बैठे थे. इस दौरान दुकान में रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया, जिससे दुकान में आग लग गई, लोग कुछ समझ पाते इससे पहले दूसरा सिलेेंडर में भी धमाके साथ विस्फोट हो गया. सिलेंडर फटने से दुकान में लगी की चपेट में मनोज यादव सहित पांच लोग चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए, वहीं बाजू में हेयर कटिंग सैलून में भी आग गई, यहां पर बैठे लोगों में भी भगदड़ मच गई. दुकान में विस्फोट के बाद लगी आग देखकर क्षेत्रीय लोगों में चीख पुकार मच गई, उन्होने अपने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी. उमरिया व कटनी से पहुंचे दमकल वाहनों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं आग की चपेट में आकर झुलसे युवकों को उपचार के लिए कटनी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर लाला यादव व अरुण को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. वहीं मनोज सहित तीन लोगों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: आक्रोशित सफाई कर्मियों ने रांझी थाना का किया घेराव, मारपीट से भड़का है गुस्सा..!
रामलला दर्शन करने जाने वालों के लिए खुशखबरी, जबलपुर से रेलवे चलाने जा रहा दो ट्रेन, यह है टाइमिंग
मध्यप्रदेश में दतिया सबसे ज्यादा ठंडा तापमान 2.8, जबलपुर में 6.8 डिग्री..!
जबलपुर में दिन में भी रात जैसी ठिठुरन, सुबह से चल रही शीतलहर, तापमान 8 डिग्री..!
एमपी में शीतलहर: जबलपुर, दमोह, खजुराहो, ग्वालियर सबसे ज्यादा ठंडे, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम..!