जुबा (दक्षिण सूडान). विवादित अफ्रीकी क्षेत्र अबेई में बंदूकधारियों ने एक गांव पर हमला कर खून की नदी बहा दी. अबेई पर सूडान और दक्षिण सूडान दोनों देशों द्वारा दावा किया जाता है. यह तेल समृद्ध क्षेत्र है. मारे गए लोगों में एक संयुक्त राष्ट्र के शांतिदूत थे.
हमला शनिवार शाम को किया गया. इसके पीछे की वजह अभी साफ नहीं है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि हमले का कारण जमीन विवाद हो सकता है. इस क्षेत्र में घातक जातीय हिंसा आम रही है. जहां पड़ोसी वार्रप राज्य के ट्विक डिंका आदिवासी सीमा पर स्थित अनीत क्षेत्र को लेकर अबेई के नगोक डिंका के साथ भूमि विवाद में फंसे हुए हैं. अबेई के सूचना मंत्री बुलिस कोच ने बताया है कि शनिवार की हिंसा में हमलावर नुएर जनजाति के हथियारबंद युवा थे. ये पिछले साल अपने क्षेत्रों में बाढ़ के कारण वार्रप राज्य में चले गए थे.
UNISFA ने की हमले की निंदा
संयुक्त राष्ट्र अंतरिम सुरक्षा बल अबेई ने इस हिंसा की निंदा की है. UNISFA ने पुष्टि की कि न्यिंकुआक, मजबोंग और खादियन क्षेत्रों में अंतर-सांप्रदायिक झड़पें हुईं हैं, जिससे लोग हताहत हुए हैं. नागरिकों को UNISFA ठिकानों पर ले जाया गया है. अगोक में हृढ्ढस्स्न्र बेस पर हथियारबंद समूह ने हमला किया. मिशन ने हमले को विफल कर दिया, लेकिन दुखद रूप से घाना का एक शांतिरक्षक मारा गया.
अबेई क्षेत्र को लेकर सूडान और दक्षिण सूडान के बीच है विवाद
गौरतलब है कि अबेई क्षेत्र को लेकर सूडान और दक्षिण सूडान के बीच कई साल से विवाद चल रहा है. 2005 के शांति समझौते के बाद सूडान के उत्तर और दक्षिण के बीच दशकों से चला आ रहा गृह युद्ध समाप्त हो गया था. इसके बाद 2011 में सूडान और दक्षिण सूडान दो देश बने. हालांकि अबेई क्षेत्र को लेकर दोनों के बीच विवाद जारी है. सूडान और दक्षिण सूडान दोनों अबेई पर अपना दावा करते हैं. अबेई क्षेत्र के बहुसंख्यक नगोक डिंका लोग दक्षिण सूडान के पक्ष में हैं, जबकि मिसेरिया खानाबदोश (जो अपने मवेशियों के लिए चारागाह खोजने के लिए अबेई आते हैं) सूडान के पक्ष में हैं. वर्तमान में यह क्षेत्र दक्षिण सूडान के नियंत्रण में है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-9 पाकिस्तानियों की हत्या, ईरान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास घटना, बंदूकधारी ईरान का नागरिक
MP: भाजपा नेता व उनकी पत्नी की हत्या, लूटपाट के बाद वारदात को दिया अंजाम..!
JABALPUR: भाजपा नेता ने की किसान की हत्या, कायरे कहां जा रहे कहने पर मारी गोली..!
जमशेदपुर में तंत्र-मंत्र के चक्कर में शख्स नेपत्नी और ढाई साल के बेटे की गला दबाकर हत्या
झारखंड: चार भाइयों ने बहनोई के साथ मिल बहन की हत्या कर पेड़ पर लटकाई लाश, लव अफेयर से थे नाराज
मणिपुर में बड़ी वारदात: असम राइफल्स जवान ने 6 साथियों पर चलाई गोलियां, फिर कर ली आत्महत्या