रेल हादसा: श्रीधाम के पास ट्रेन की चपेट में आने से रेल कर्मचारी की मौत, कर्मचारियों में शोक

रेल हादसा: श्रीधाम के पास ट्रेन की चपेट में आने से रेल कर्मचारी की मौत, कर्मचारियों में शोक

प्रेषित समय :20:27:38 PM / Tue, Jan 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के श्रीधाम-करकबेल के बीच आज मंगलवार 30 जनवरी की सुबह एक ट्रेन की चपेट में आने से रेल कर्मचारी (कीमैन) की मौत हो गई. ट्रेन की टक्कर इतनी भीषण थी कि रेल कर्मचारी के शरीर के कई टुकड़े होकर इधर-उधर बिखर गये. घटना की जानकारी लगते ही रेल कर्मचारियों में शोक छा गया. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए रेल प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की जांच की जाए कि किन परिस्थितियों में एक युवा रेल कर्मचारी शहीद हुआ है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह लगभग 6.30 बजे श्रीधाम-करकबेल में यूनिट नंबर 10 के चावीदार मोहन बर्मन ड्यूटी पर थे, इस दौरान वहां पर कोहरा भी था, इसी दौरान मोहन बर्मन गाड़ी संख्या 11061 की चपेट में आ गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी रेल अधिकारियों, यूनियन पदाधिकारियों को लगी, वे मौके पर पहुंचे. बताया जाता है कि चावीदार मोहन बर्मन के साथ जो एक अन्य कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी, उसे मात्र चार दिन ही रेलवे की नौकरी में आये थे और उसे कार्य का बिलकुल भी अनुभव नहीं था, जिस पर चावीदार मोहन बर्मन का ध्यान नये कर्मचारी पर लगा था कि वह हादसे का शिकार नहीं हो, किंतु वह खुद ही ड्यूटी के दौरान शहीद हो गये.

यूनियन ने जताया आक्रोश

इस संबंध में डबलूसीआरईयू के मंडल सचिव कामरेड रोमेश मिश्रा ने युवा रेल कर्मचारी के ड्यूटी के दौरान शहीद होने की घटना पर गहरा दुख जताते हुए रेल प्रशासन के समक्ष इस बात का आक्रोश जताया है कि पेट्रोलिंग के दौरान बिलकुल नये कर्मचारी, जिन्हें अनुभव नहीं है, उन्हें इस तरह की ड्यूटी पर लगाना नहीं चाहिए, साथ ही पेट्रोलिंग के दौरान पूरे मंडल में दो-दो अनुभवी कर्मचारियों को लगाया जाना चाहिए, ताकि इस तरह किसी कर्मचारी की असामयिक मृत्यु नहीं हो. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: रेल मंडल के 66 रत्न रूपी कर्मचारी वार्षिक रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत, डीआरएम से एवार्ड पाकर खुश हुआ स्टाफ

रेलवे कालोनी में आरपीएफ थाना प्रभारी के घर में लाखों रुपए की चोरी..!

रेल न्यूज: जीएम शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की, बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

यूपी के बरेली में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले, दंपति और तीन बच्चों की मौत

भारतीय रेलवे रेगुलर बेसिस पर भर्तियों की प्लानिंग कर रही है, यह होगी प्रक्रिया

जबलपुर: रेल मंडल में जगह जगह शान से फहराया गया राष्ट्र ध्वज, डीआरएम ने बताई उपलब्धियां