पलपल संवाददाता, गुना. एमपी के गुना में आज एक हैरान करने वाला घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर एक शिवमंदिर से शिवलिंग गायब होने से भक्त से लेकर पुजारी तक परेशान है. इस घटना को लेकर कुछ लोग चमत्कार मान रहे है तो कुछ लोग साजिश करार दे रहे है. यहां तक कहा जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने शिवलिंग चोरी किए है जिससे राज्य की शांति भंग हो जाए.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गुना के बमोरी कस्बे में अज्ञात लोगों ने भगवान शिव के एक मंदिर को कथित रूप से अपवित्र कर दिया. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उपद्रवियों ने मंदिर से कथित रूप से शिवलिंग को हटा दिया. उन्होंने बताया कि यह घटना देर रात हुई है. घटना से नाराज कुछ लोगों ने गुना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित कस्बे में सड़क मार्ग अवरुद्ध कर दिया व दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बमोरी कस्बे में मंदिर से शिवलिंग गायब होने से लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार करीब पांच-छह लोगों ने कथित तौर पर रात में मंदिर में तोडफ़ोड़ की. स्थानीय लोगों को जब घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया. उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: उज्जैन में बीजेपी नेता और पत्नी की हत्या, घर में मृत मिले, हड़कंप
एमपी में शीतलहर: जबलपुर, दमोह, खजुराहो, ग्वालियर सबसे ज्यादा ठंडे, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम..!