नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर दिल्ली में उसकी सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. आप का आरोप है कि भाजपा आप के विधायकों को खरीदने के लिए 25-25 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है. इस मामले में भाजपा नेताओं द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी के घर के चक्कर लगा रही है.
इस बीच आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने रविवार को कहा कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि वह झुकने वाले नहीं हैं. दिल्ली के रोहिणी में एक स्कूल की आधारशिला रखने के बाद केजरीवाल ने कहा, वे उनके खिलाफ कुछ भी साजिश रच सकते हैं, मैं भी दृढ़ हूं. मैं झुकने वाला नहीं हूं. वे मुझसे बीजेपी में शामिल होने के लिए कह रहे हैं. इसके बाद वह मुझे अकेला छोड़ देंगे. लेकिन मैंने कहा कि मैं बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा. मैं कभी भाजपा ज्वाइन नहीं करूंगा, बिल्कुल भी नहीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राहत: दिल्ली में सबका बिजली बिल आएगा जीरो, सीएम केजरीवाल ने बताई पूरी योजना
दिल्ली आबकारी केस: सीएम केजरीवाल जा रहे गोवा, तो ED ने भेजा पांचवां समन
साधुओं की पिटाई पर मचा बवाल, BJP ने ममता सरकार को घेरा
BJP के इस मंत्री का बयान हुआ वायरल: कहा- खूब बच्चे पैदा करो, पीएम मोदी देंगे मकान
त्रिपुरा CM साहा का बड़ा दावा- BJP नेताओं को जिंदा दफनाने के लिए CPM ने खोदे गड्ढे