कोटा. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के तत्वावधान में आज ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन का नववर्ष मिलन एवं पेंशनर्स सम्मान समारोह आज 11 फरवरी रविवार को उमरावमल पुरोहित सभागार कोटा में सम्पन्न हुआ.
यूनियन के सहायक महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी ने किया. अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने यूनियन को पेंशनर्स के लिये हितैषी एवं कल्याणकारी कार्यक्रम के आयोजन हेतु साधुवाद दिया और कहा कि यूनियन हमेशा कर्मचारियों के हित में कार्य करती है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण के विधायक श्री संदीप शर्मा रहे जिन्होने अपने संबोधन में पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान एवं उनके हितों की रक्षा के लिये सदैव तत्पर रहने वाली यूनियन के रूप में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन का अग्रणी रूप से उल्लेख किया एवं कहा कि वे इन पेंशनर्स की जो भी समस्याएं यूनियन द्वारा उन तक पहुंचाई जायेगी, उसका हर स्तर पर निराकरण हेतु प्रयास करेंगे.
पेंशनर्स का यूनियन पर जो विश्वास, उसे सदैव कायम रखेेंगे. का. गालव
कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने सभी पेंशनर्स का यूनियन में विश्वास कायम रखने के लिये आभार व्यक्त किया एवं कहा कि यूनियन उन्हें हर संभव मदद करायेंगी. कॉमरेड गालव ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारियों के बच्चों को स्कूल पास, चिकित्सालय संबंधी समस्याएं, दवाओं की उपलब्धता, पेंशनर्स की आयु के अनुसार समय समय पर पेंशन वृद्धि, रेलवे हॉस्पिटल में सेवानिवृत कर्मचारियों हेतु अलग से सुविधा, रिजर्वेशन में लोअर बर्थ का प्रावधान, पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण आदी समस्याओं पर शीघ्र संज्ञान लेकर यूनियन इसका निराकरण करवायेगी.
एआईआरएफ की जोनल सचिव कॉ. चम्पा वर्मा ने अपने उद्बोधन में रेल कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के सम्मान को बरकरार रखते हुए उनकी हर मांग के लिये रेलवे बोर्ड स्तर तक लडऩे का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम को वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुप्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी.पण्डा, सहायक महामंत्री नरेश मालव, ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष कॉमरेड इरशाद खान ने किया.
इसके पूर्ण कार्यक्रम भी भव्य शुरुआत यूनियन गीत के साथ हुई तथा कार्यक्रम में पधारे सभी पेंशनर्स का तिलक लगाकर एवं शॉल भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया. 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स का विशेष रूप से माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पेंशनर्स ने खुले मंच के माध्यम से अपनी समस्याओं से यूनियन को अवगत कराया. जिनको चरणबद्ध तरीके से यूनियन द्वारा उचित फोरम पर उठाकर निराकरण करवायेगा जायेगा. कार्यक्रम में 1000 से अधिक पेंशनर्स का सम्मान किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिला पेंशनर्स भी शामिल रही.
हुए चुनाव, यह पदाधिकारी हुए निर्वाचित
इस अवसर पर ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन कोटा मंडल की तदर्थ कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें जी.पी.सिंह को अध्यक्ष, डी.के.अरोरा को सचिव, ओ.पी.वर्मा का कार्यकारी अध्यक्ष, दिनेश शर्मा को वित्त सचिव मनोनीत करते हुए 20 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में ओर अधिक पेंशनर्स साथियों का समावेश करते हुए कार्यकारिणी का विस्तार कर कोटा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित कर फेडरेशन का विस्तार किया जायेगा.
इस अवसर पर मंडल कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा, मंजीत सिंह बग्गा, दानिश खान, राजेश गौतम, प्रशान्त, देवेन्द्र पाल, अशीश कटारा, अकरम, दिनेश, गौरव कश्यप, अल्पना शुक्ला, ज्योति शर्मा, आकांक्षा चौहान, रेखा उर्मिला, गीता, अब्दुल रफीक, अब्दुल मोईद, रमेश सरसिया, प्रदीप चावला, राकेश मेहरा, राजेश कपूर, सज्जन सिंह राजावत, राजकुमारी गुप्ता, लक्ष्मी कांत गौड, राजवीर शर्मा, बी.एम. पांचाल, दिनेश श्रृंगी सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पेंशनर्स उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा: आजाद हिन्द बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन ने ई-श्रम कार्ड बनाने लगाया नि:शुल्क केम्प, मिलेगा यह लाभ
जोधपुर भोपाल पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, कोटा के पास हादसा, बचाव कार्य जारी
WCREU की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोटा में सम्पन्न, OPS बहाली के लिये आर-पार के संघर्ष का ऐलान
Railway: एडीआरएम-कोटा की मनमानी के खिलाफ WCREU का विरोध प्रदर्शन जारी, किया प्रदर्शन, दी चेतावनी