किसी भी प्लॉट या भवन में चंद्रस्वर में प्रवेश करना है. फिर अंदर जाकर फिर से एक बार स्वर को चेक करना है. यदि स्वर यथावत है,तो उस प्लॉट की एनर्जी पॉजिटिव है. और यदि स्वर बदल जाए यानी सूर्य स्वर आ जाए तो फिर से उसे प्लॉट या भवन से बाहर आकर फिर से चेक करना है.यदि वापस चंदश्वर आ जाए तो फिर से उस प्लॉट या भवन में प्रवेश करना है. एक बार फिर प्लॉट या भवन में जाकर स्वर् को चेक करे . फिर से यदि स्वर बदल जाता है, यानी सूर्य स्वर आता है ,तो उस भवन की या प्लाट एनर्जी नेगेटिव है.
इसमें हम तत्व भी जोड़ सकते हैं.
वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार किसी अंग पे खुजली होना, चक्षु का जल्दी खोल बंद होना, खुजली आना,
गंध की परख करना, हाथ मे मिट्टी लेते ही स्वर परिवर्तित होना वो भी तत्व प्रमाण पे.
ऐसा हम सभी ने कभी ना कभी अनुभव किया है और करते आए हैं, कई बार मैंने देखा लाख का हवन करने के पश्चात ही या तो करने वाले की तबीयत खराब हुई है या कराने वाले की. कई
वास्तु विशेषज्ञों ने बताया कि उन्हें तो अस्पताल में भर्ती करने की नौबत तक भी आई. इसके लिए मैं प्रयोग किया. इसके बाद मुझे अब समस्या नहीं होती वही प्रयोग आपके साथ साझा किया.
1. सिद्ध भैरव यंत्र.
2. हनुमान सिद्धि यंत्र.
3. श्री चतुर्भुज बीसा यंत्र
4. काले धतूरे की जड़ रवि पुष्य में सिद्ध की हुई.
5. वराह दांत .
6. बजरंग बाण का नित्य पाठ.
जब भी ऐसी कहीं जगह जाए. इन चीजों के प्रयोग से वहां की नकारात्मकता हम पर हावी नहीं होती.
किसी भी भवन की एनर्जी चेक करना है तो भवन के स्वामी की जन्म कुंडली से भी पता लगाया जा सकता है.
किसी भी प्रोजेक्ट प्लानिंग करने से पहले उस भूमि को खुले पाँव प्रदक्षिणा कर लेना चाहिए, उसी भूमि के स्पंदनो हमारे भीतर प्रवेश करते है, फिर जो प्लानिंग बनेगा वो बहुत सटीक बन जाता है.
जब मनुष्य प्रकृति के हवाले हो जाता है, तब प्रकृति उस मनुष्य के हवाले हो जाती है.
वास्तु पर जाते हुए अपनी प्रोटैक्शन में आप रूद्राक्ष की सिद्ध माला पहन कर जा सकते है और साथ में सुलेमानी का bracelet भी पहन सकते हैं और वापस आकर पानी में नमक और फिटकरी डालकर ज़रूर स्नान करना चाहिए.
Astro nirmal
वास्तु शास्त्र के अनुसार खिड़की ना रखें खुली
कपूर से कैसे करें घर का वास्तुदोष दूर
क्या आप जानते हैं कि घर के प्रत्येक कमरे के लिए वास्तु नियम होते हैं?
वास्तु के अनुसार घरों में पूजा का कमरा कौन सा होना चाहिए
वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर लगाना शुभ होता