राजस्थान: अजमेर-उदयपुर हाईवे पर कंटेनर-मिनी ट्रक की टक्कर, 3 की मौत, 5 घायल गंभीर, उदयपुर रेफर

राजस्थान: अजमेर-उदयपुर हाईवे पर कंटेनर-मिनी ट्रक की टक्कर, 3 की मौत, 5 घायल गंभीर, उदयपुर रेफर

प्रेषित समय :15:55:04 PM / Tue, Feb 13th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

राजसमंद. अजमेर-उदयपुर हाईवे पर कंटेनर ने मिनी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. मिनी ट्रक में पीछे बैठे 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है. हादसा राजसमंद में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे हुआ.

कैटरिंग के सामान से भरा मिनी ट्रक भीलवाड़ा से नाथद्वारा की ओर जा रहा था. राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके में भीलवाड़ा बाईपास (आरके हॉस्पिटल पुलिया के पास) पर सुबह 4 बजे के करीब एक मिनी ट्रक को कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी. 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 6 लोग घायल हुए. सभी को उदयपुर रेफर किया गया. इसमें एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कांकरोली थाना इंचार्ज दुर्गाप्रसाद दाधीच ने बताया- सभी मृतक और घायल कैटरिंग का काम करते थे. मरने वाले सभी युवक प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के रहने वाले थे. बादरिया (48) पुत्र होमला मीणा निवासी धरियावाद जिला प्रतापगढ, मनोज (21) पुत्र बादरिया मीणा निवासी धरियावाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि भेरु लाल (32) पुत्र नाना लाल मीणा ने उदयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

हादसे में घायल सुनील (22) पुत्र लक्ष्मण मीणा, प्रेम चंद (17) पुत्र देवा मीणा, भीमराज (17) पुत्र अंदाजी मीणा सभी निवासी धरियावाद, आनन्द राठौड़ (26) पुत्र देवेंद्र कुमार राठौड़ निवासी सावाद, जिला हरदोई (यूपी) व सूरज (26) पुत्र मनोहर मराठा निवासी छोटी सादडी, प्रतापगढ का उदयपुर के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

थाना इंचार्ज दाधीच ने बताया- पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे डिटेन कर लिया गया है. दोनों ट्रकों को क्रेन की मदद से सड़क किनारे किया गया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कंटेनर और मिनी ट्रक आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान : खाटू श्याम से आ रही बस पर गिरा हाईटेंशन बिजली का तार, कई लोग चिपके, 15 गंभीर

राजस्थान में दर्दनाक हादसा : शाम को दो बहनों की शादी-सुबह 3 भाइयों की मौत

राजस्थान: उपजा हिजाब विवाद, स्कूली छात्राओं ने की विधायक बालमुकुंद आचार्य की घेराबंदी

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना: पानी के बंटवारे को लेकर मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच हुआ समझौता

राजस्थान: शादी के बाद पति ने नहीं बनाए शारीरिक संबंध, पत्नी पहुंची थाने, प्रताडऩा की कराई एफआईआर