सीकर. खबर राजस्थान के सीकर जिले से है. जहां से ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसने भी सुना उसका कलेजा कांप गया. जिले के लोसल थाना क्षेत्र में बेहद खतरनाक सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत हो गई. तीनों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. सबसे दुखद बात यह है कि इन भाइयों की आज ही दो बहनों की शादी होनी है, लेकिन खुशियों के बीच आए इस खबर ने मातम बिखेर दिया है.
पलभर में कार पूरी तरह हो गई चकनाचूर
हादसे के शिकार हुए तीनों युवक जिस कार में सवार थे, वह कार चकनाचूर हो गई. कार में सवार चौथा युवक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने बताया कि डीडवाना रोड पर स्थित गणगौर होटल के नजदीक नगर पालिका के एक पोल से टकराने के कारण यह हादसा हुआ . कार इतनी तेज स्पीड में थी की पूरी तरह से नष्ट हो गई.
बहन की शादी के काम से निकले थे तीनों भाई
पुलिस ने बताया कि हादसे में शीशराम, धर्मेंद्र और लोकेश तीन युवकों की मौत हुई है. शीशराम की दो बहनों की आज एक साथ शादी है. रात करीब 2.30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है . बताया जा रहा है चारों युवक शादी से संबंधित किसी काम के लिए जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान पोल से टकराने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
बहनों को विदा करने वाले भाई अब इस दुनिया में नहीं
धर्मेंद्र और लोकेश, शीशराम की मौसी के लड़के है. वे लोग भी शादी में शामिल होने के लिए आए हुए थे और शादी से संबंधित किसी काम के लिए गए थे. आज सवेरे जब परिवार को इसकी सूचना मिली तो घर में तांडव मच गया. आज शाम को दोनों बहनों की विदाई है, लेकिन बहनों को विदा करने वाले भाई अब इस दुनिया में नहीं है. जिन तीन युवकों की मौत हुई है, तीनों पढ़ाई करते हैं . साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना: पानी के बंटवारे को लेकर मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच हुआ समझौता
राजस्थान: शादी के बाद पति ने नहीं बनाए शारीरिक संबंध, पत्नी पहुंची थाने, प्रताडऩा की कराई एफआईआर
राजस्थान: कर्मचारियों की तोंद से सरकार हुई परेशान, मीटिंग्स में समोसे-कचोरी पर लगा बैन
राजस्थान: माणकासर में जगह-जगह बिखरे थे मोरों के शव, वन विभाग में हड़कंप, अन्य पक्षी भी पाये गये मृत
राजस्थान में दो गाडिय़ों में सीधी टक्कर, 6 की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया
राजस्थान : 22 मंत्रियों ने ली शपथ, 12 कैबिनेट, 10 राज्य मंत्री बनाए गए, इन्हें मिला मौका