भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सड़क के ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन नीचे से गुजर रही बस से टकरा गई. जिससे बस में करंट दौड़ गया. केवल इतना ही नहीं इस करंट दौडऩे के बाद बस में आग लगना भी शुरू हुई. जिससे कि बस में बैठी हुई 85 सवारियां भी इसकी चपेट में आ गई. हालांकि इनमें से 15 ही आग की चपेट में आए. आज के चलते बस में लगी सभी सीट और टायर तक जल गए.
हादसा भरतपुर के कुम्हेर इलाके में पपरेरा के नजदीक हुआ. बस में सवाल लोग खाटूश्याम जी के दर्शन करके वापस लौटे थे उन विराम इसी दौरान यह हादसा हो गया. हालांकि इतना भयंकर हादसा होने के बाद बस में बैठी कई सवारी का कहना था कि यह तो भगवान की कुदरत ही है कि हम बस गए. हमारे खाटू बाबा ने हमें बचा लिया.
कांच भी पूरी तरह बंद थे, कोई बाहर नहीं निकल सका...
यह हादसा बाद भी हो सकता था लेकिन जिस जगह हादसा हुआ वहां बस धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण महज 5 मिनट से भी कम समय में वहां पहुंच गए और खिड़कियां तोड़कर लोगों को निकालना शुरू किया गया. इस बस में सवार घायलों में राजकुमार, मनोहरदास मोहन देवी, हर्ष, राजकुमारी सहित 15 लोग घायल हुए. ज्यादातर भरतपुर के रहने वाले थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब उन्होंने देखा तो बस में आग लगी हुई थी. बस वीडियोकोच थी ऐसे में उसके कांच भी पूरी तरह से बंद थे. यदि कांच खुले रहते तो अंदर आज भी ज्यादा नहीं फैलती और लोग भी काम घायल होते.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान: उपजा हिजाब विवाद, स्कूली छात्राओं ने की विधायक बालमुकुंद आचार्य की घेराबंदी
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना: पानी के बंटवारे को लेकर मध्यप्रदेश-राजस्थान के बीच हुआ समझौता
राजस्थान: शादी के बाद पति ने नहीं बनाए शारीरिक संबंध, पत्नी पहुंची थाने, प्रताडऩा की कराई एफआईआर
राजस्थान: कर्मचारियों की तोंद से सरकार हुई परेशान, मीटिंग्स में समोसे-कचोरी पर लगा बैन
राजस्थान: माणकासर में जगह-जगह बिखरे थे मोरों के शव, वन विभाग में हड़कंप, अन्य पक्षी भी पाये गये मृत
#Election2024 ढपोरशंख की कहानी जो राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी अक्सर सुनाते थे!
राजस्थान में दो गाडिय़ों में सीधी टक्कर, 6 की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया