पलपल संवाददाता, बैतूल. एमपी के बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया. वहीं आज जिला व पुलिस प्रशासन ने कुं ड बकाजन में एक आरोपी व रिकेंश चौहान के घर के एक हिस्से को जमींदोज कर दिया है.
बैतूल में दो माह पहले आदिवासी युवक द्वारा हफ्ता देने से मना करने पर उसे नग्र कर कुल्हाड़ी के बेट व बैल्ट से बुरी तरह पीटा गया. इस मामले का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस व जिला प्रशासन हरकत में आ गया. पुलिस ने मामले में शोहराब को भोपाल से, सुहैल को मुल्ताई व त्रिलोक को बैतूल से ही गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस को रिंकेश चौहान को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. इस मामले में जिला प्रशासन व पुलिस ने आज भीमपुर इलाके में गांव कुंड बकाजन पहुंचकर इस कांड के फरार आरोपी रिंकेश चौहान के घर पर जेसीबी मशीन चलाकर उसका कुछ हिस्सा ढहा दिया. गांव की कालोनी में स्थित एक मकान पर प्रशासनिक अमले ने घर का 15 गुना 5 का हिस्सा ध्वस्त कर दिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: सरदार पटेल की मूर्ति गिराए जाने के मामले में 19 गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात
एमपी: उज्जैन में बीजेपी नेता और पत्नी की हत्या, घर में मृत मिले, हड़कंप