कोटा. केन्द्रीय श्रम संगठनों तथा किसान संगठनों के संयुक्त आव्हान पर दिनांक 16 फरवरी को कोटा में मजदूर-किसान-कर्मचारी ने उम्मेद क्लब कोटा से विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया.
उपरोक्त जानकारी देते हुये केन्द्रीय श्रम संगठनों के संयुक्त मोर्चे के कोटा संभाग के संयोजक मुकेश गालव ने बताया कि आज कोटा में सभी केन्द्रीय श्रम संगठनों इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, राजस्थान सीटू, बैंक, बीमा, संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा केन्द्र सरकार की मजदूर-किसान-कर्मचारी विरोधी नीतियों एवं काले कानूनों के विरुद्ध देशभर में आक्रोश रैली का आयोजन किया. सरकार की कॉरपोरेट हितैषी नीतियों के कारण किसान पहले से अधिक आत्महत्या कर रहे हैं, श्रमिक बदहाली, युवा बेरोजगारी और आम जनता महंगाई से त्रस्त है. सरकार पूंजीवादी लूट और सांप्रदायिक आधार पर फूट डालने की नीतियों पर चलते हुये लोकतंच को खत्म कर रही है. इन जन विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों-मजदूरों द्वारा कोटा में उम्मेद क्लब से विवेकानंद चौराहे होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पर विशाल आक्रोश रैली निकाली गई तथा चेतावनी दी कि केन्द्र सरकार इन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा. जिलाधीश कार्यालय पर आम सभा के पश्चात प्रधानमंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर को 11 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया.
यह है प्रमुख मांगें
1. रेल, बैंक, बीमा, डिफेंस, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण/निगमीकरण बंद करो.
2. चार लेबर कोड खत्म कर मजदूरों के कानूनी अधिकार बहाल करो.
3. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी फसलों की खरीद की गारंटी दो.
4. किसानों के समस्त कर्ज माफ करो.
5. पेट्रोल-डीजल के दाम कम करो एवं कृषि वस्तुओं पर जीएसटी खत्म कर महंगाई पर रोक लगाओ.
6. सभी कर्मचारियें के लिये पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) लागू करो.
7. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) रद्द करो.
8. समस्त संविदा कर्मियों को नियमित करो एवं सभी रिक्त पदों पर नियुक्तियां दो.
9. सभी श्रमिकों को न्यूनतम वेतन 26000 रुपए मासिक तय करो.
10. किसानों पर लगे मुकदमे वापस लो और केन्द्रीय मंत्री अजय टेनी को बर्खास्त करो.
11. जे.के. सहित सभी बंद कारखानों के श्रमिकों के वाजिब बकाया भुगतान करो.
आम सभा को इंटक के जिला महामंत्री मोदी, एटक के हरिलाल, हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव सुश्री चम्पा वर्मा, सीटू के जिला महामंत्री उमाशंकर, एक्टू के महेन्द्र नेह, किसान मोर्चा के दुलीचंद, बैंक कर्मचारी संगठन के ललित गुप्ता, बीमा से वालिया, मेडिकल रिप्रन्टेटिव से सुमेर झा ने आम सभा को संबोधित किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कोटा: आजाद हिन्द बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन ने ई-श्रम कार्ड बनाने लगाया नि:शुल्क केम्प, मिलेगा यह लाभ
जोधपुर भोपाल पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, कोटा के पास हादसा, बचाव कार्य जारी