पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित अधारताल क्षेत्र लोहे का कारोबार करने वाली फर्म हिन्द स्पोटर्स एडं इंजीनियर की संचालक शास्वती बैनर्जी के रायपुर के लोहा कारोबारी ने 17 लाख रुपए हड़प लिए. इस मामले में पुलिस ने शास्वती बैनर्जी की रिपोर्ट पर रायपुर के कारोबारी दम्पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि श्रीमति शास्वती बैनजीं उम्र 52 साल निवासी शिवनगर सिंह मोटर्स ड्रायविंग स्कूल के पीछे अधारताल की हिन्द स्पोट्र्स एण्ड इंजीनियर नाम से फर्म है. जहां से लोहा, टीएमटी सरिया, सीमेंट एवं टाईल्स की सप्लाई एवं विक्रय किया जाता है. पिछले दिनों शास्वती बैनर्जी श्री सालासार स्टील ट्रेडर्स रायपुर के रविन्द्र जैन व उनकी पत्नी की बरखा बोथरा की फर्म को टीएमटी. स्टील सरिया सप्लाई करने के लिए 08 जुलाई 2022 को 20 लाख रुपए का भुगतान किया गया, इसके बाद भी टीएमटी. सरिया की सप्लाई नहीं की गई.
माल सप्लाई न होने पर जब रिपोर्ट करने की बात कही गई तो तीन लाख रुपए ड्राफ्ट के जरिए पहुंचा दिए गए. इसके बाद 17 लाख रुपए और प्राप्त करने के लिए कई बार कोशिश की गई लेकिन रविन्द्र जैन व उनकी पत्नी बरखा बोथरा ने रुपया वापस नहीं किया. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए रविन्द्र जैन व उनकी पत्नी बरखा बोथरा के खिलाफ धारा 420,409,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर जोन के आईजी बने अनिल सिंह कुशवाहा
IRCTC का मिस-मैनेजमेंट, जबलपुर से द्वारका-सोमनाथ ज्योर्तिलिंग टूर अचानक किया कैंसिल, यात्री परेशान