पलपल संवाददाता, जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा स्थित ग्राम खैरताल-कटौद में बजरंग बली की प्रतिमा खंडित किए जाने की घटना से आक्रोश व्याप्त है. खेत में खंडित मूर्ति के साथ शराब की बोतल के टुकड़े भी मिले है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण, बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कटौद शिवरीनारायण मार्ग पर चक्काजाम कर भजन-कीर्तन शुरु कर दिया है.
सूत्रों के अनुसार ग्राम खैरताल-कटौद के सड़क किनारे भगवान बजरंग बली की प्रतिमा लोगों की आस्था का केन्द्र है. जहां पर दिन-रात पूजन-पाठ होता रहता है. पिछले दिन असामाजित तत्वों ने भगवान की मूर्ति उठाकर खेत में फेंक दी. ग्रामीणों ने खेत में भगवान की प्रतिमा नहीं देखी तो आक्रोशित हो गए, देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए. मूर्ति को तलाश करते हुए खेत के पास पहुंचे तो देखा कि भगवान की प्रतिमा पड़ी है. मूर्ति के ऊपर शराब की बोतल भी तोड़ी गई थी और शराब भी डाला गया था. घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए, यहां तक कि विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिन्दूवादी संगठन के लोग भी एकत्र हो गए. जिन्होने धरना देकर भजन-कीर्तन शुरु कर दिया. प्रदर्शन से सड़क से इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए. खबर मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने समझाइश दी लेकिन बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता अपनी मांग में अडिग रहे. इसके बाद जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 8 बारूदी सुरंगों को किया निष्क्रिय
OMG: छत्तीसगढ़ में डॉक्टर ने जिस महिला को किया मृत घोषित, 18 घंटे बाद वह बिहार में जिंदा हुई
80 लाख रुपए लेकर नागपुर जा रही छत्तीसगढ़ की महिला जबलपुर में पकड़ी गई..!
छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी बोले- MSP की लीगल गारंटी देंगे, सरकार बनते ही इसे लागू करेंगे