सेल्फी लेने के चक्कर में पहाड़ से गिरी जबलपुर की युवती, दोस्तों के साथ सिंग्रामपुर घूमने आई थी, हालत अत्यंत गंभीर

सेल्फी लेने के चक्कर में पहाड़ से गिरी जबलपुर की युवती, दोस्तों के साथ सिंग्रामपुर घूमने आई थी, हालत अत्यंत गंभीर

प्रेषित समय :20:01:36 PM / Mon, Feb 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के जबलपुर स्थित घमापुर क्षेत्र में रहने वाली युवती रिया यादव भैंसाघाट सिंग्रामपुर जिला दमोह में पहाड़ी पर सेल्फी लेते वक्त खाई में गिर गर्ई. हादसे में युवती के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए जबलपुर के निजी अस्पताल पहुंचाया गया है. अस्पताल में भरती युवती हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है.

बताया गया है कि घमापुर निवासी रिया यादव उम्र 21 वर्ष अपने दोस्तों के साथ सिंग्रामपुर के भैंसाघाट पिकनिक मनाने के लिए आई थी. यहां पहाड़ी पर अपनी स्कूटी पर बैठकर सेल्फी ले रही थी. इस दौरान रिया का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी खाई में गिर गई. रिया को पहाड़ी से गिरते देख साथियों में चीख पुकार मच गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. युवती को खून से लथपथ हालत में उठाकर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवती को उसके दोस्तों के साथ एक निजी वाहन में जबलपुर रेफर किया गया.

हादसे की खबर मिलते ही रिया के परिजन व रिश्तेदार भी पहुंच गए थे. गौरतलब है कि सिंग्रामपुर से भैंसाघाट पहाड़ी के रास्ते से निदान वॉटर-फॉल जाने के लिए जगह-जगह पर मनोरम दृश्य है. पहाडिय़ों के पास खड़े होकर लोग सेल्फी जरुर लेते है. जिसे सेल्फी प्वाइंट भी कहा जाता है, उक्त सेल्फी प्वाइंट कभी कभी लोगों की मौत का सबब भी बन जाते है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: रेप के आरोपी की गर्भवती पत्नी के साथ गैंगरेप, फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग..!

एमपी में मोहन सरकार का अंतरिम बजट पेश, वित्तमंत्री ने कहा मोदी की गारंटी पर हो रहा है काम

एमपी में मोदी : प्रदेश को 7550 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की दी सौगात, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

PM मोदी 11 फरवरी को एमपी का दौरा करेंगे, 7500 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

एमपी: सरदार पटेल की मूर्ति गिराए जाने के मामले में 19 गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात