कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) की कोटा लोको शाखा के तत्वाधान में रनिंग स्टाफ (सीएलआई, लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट) का एक दिवसीय लीडरशिप डेवलपमेंट कार्यक्रम एवं संरक्षा संवाद मंगलवार 20 फरवरी को उमरावमल पुरोहित सभागार में आयोजित किया जायेगा.
सहायक महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव करेंगे तथा मुख्य अतिथि वरि.मंडल विद्युत अभियंता टीआरओ श्री गौरव श्रीवास्तव होंगे. कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार मीणा एवं मुख्य वक्ता यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान होंगे.
यूनियन की इस लीडरशीप द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रनिंग स्टाफ को यूनियन के शिकायत निवारण तंत्र एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही संरक्षा संवाद के माध्यम से रेल परिचालन में रनिंग स्टाफ को आ रही समस्याओं के निवारण हेतु कारगर रूपरेखा एवं उपायों पर चर्चा की जायेगी. इस अवसर पर रनिंग स्टाफ द्वारा खुले मंच से दिन प्रतिदिन उनके कार्यों में आ रही जटिलता एवं संरक्षा में बाधक बन रहे कारणों पर भी विस्तार से उद्बोधन किया जायेगा. कार्यक्रम में 500 से अधिक रनिंग स्टाफ भाग लेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेल न्यूज: बीना-कोटा-बीना के मध्य अनारक्षित नई मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी
कोटा: आजाद हिन्द बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन ने ई-श्रम कार्ड बनाने लगाया नि:शुल्क केम्प, मिलेगा यह लाभ