पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में खितौला पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्राम सरदा में बुलेरो जीप को रोककर 56 किलो 236 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में वृद्ध गजराज सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने गांजा की तस्करी के लिए बुलेरो की छत पर अलग से जगह बनाई थी, जहां पर गांजा रखकर तस्करी करता रहा.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खितौला के पान उमरिया की ओर से स्लेटी रंग की बुलेरो क्रमांक एमपी 20 बीए 1297 में गांजा की एक बड़ी खेप लेकर गजराजसिंह उम्र 74 वर्ष निवासी ग्राम लालपुरा थाना जबेरा जिला दमोह जबलपुर के लिए रवाना हुआ. इस बात की खबर मिलते ही पुलिस ने ग्राम सरदा तिराहा पर चेकिंग लगा दी. जैसे ही बुलेरो वाहन आया तो पुलिस ने हाथ देकर रोक लिया. इस बीच गजराजसिंह ने भागने की कोशिश की उसे पीछा करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बुलेरो वाहन की जांच की तो देखा कि छत के अंदर की ओर अलग से लोहे की चादर रखकर गुप्त जगह बना रखी है. जिसे हटाया गया तो पैकेटों में 56 किलो 236 ग्राम गांजा मिला है. पुलिस ने गजराजसिंह के पास से नीले रंग का कीपेड मोबाइल एवं 4 हजार 200 रूपये नगद मिले. बरामद किए गए गांजा की कीमत 11 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि उक्त गांजा उड़ीसा से लेकर आते है.
गजराजसिंह पूर्व में भी गांजा की तस्करी में पकड़ा जा चुका है. गांंजा तस्कर को पकडऩे में क्राईम ब्रंाच के एएसआई प्रशांत सोलंकी, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, राकेश बहादुर, संतोष दीक्षित, हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, आरक्षक अजय लोधी, सायबर सेल के अमित पटेल, थाना खितौला के एसआई अनिल यादव, एएसआई बुद्धदेव सिंह, प्रधान आरक्षक छोटे सिंह, आरक्षक सुमेर सिंह की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: रायपुर के लोहा कारोबारी ने हड़पने 17 लाख रुपए, पेमेन्ट मिलने के बाद भी नहीं भेजा सरिया..!
जबलपुर जोन के आईजी बने अनिल सिंह कुशवाहा
IRCTC का मिस-मैनेजमेंट, जबलपुर से द्वारका-सोमनाथ ज्योर्तिलिंग टूर अचानक किया कैंसिल, यात्री परेशान