पलपल संवाददाता, जबलपुर. सामाजिक समरसता के सूत्र में पिरोने वाले प्रमुख पर्वों में से एक होली पर्व के अवसर पर समरसता सेवा संगठन के संयोजन में संस्कारधानी समरसता होली महोत्सव को सनातनी परंपरा के अनुसार भव्यता, उमंग व उल्लास के साथ मनाया जायेगा. यह निर्णय समरसता सेवा संगठन द्वारा सभी समाजों के प्रतिनिधियों की सहमती व सुझाव के साथ ही गुजराती मंडल सभागार सिविक सेंटर में आयोजित बैठक में लिया गया.
समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा आप सभी के सहयोग से समरसता सेवा संगठन ने अपने वार्षिक कैलेंडर के अनुसार 10 माह में 27 जयंती कार्यक्रम आयोजित किए है. इसी के साथ सर्व समाज को भागीदारी से हम सभी ने समरसता के प्रमुख पर्वों में से कजलिया महोत्सव का भव्य कार्यक्रम भी किया था. आगामी माह में होली जैसा महापर्व जो समरसता के भाव को लेकर मनाया जाने वाला पर्व है उसे भी समरसता सेवा संगठन आप सभी के सहयोग और सुझाव के साथ ही महोत्सव के रूप में मनाए इसके लिए आपके सुझाव लेने यह बैठक आयोजित की गई है.
उन्होंने कहा आप सभी ने एक साथ होली पर्व को संस्कारधानी समरसता होली महोत्सव मानने पर अपनी सहमति दी है. कार्यक्रम के स्वरूप व रूपरेखा हेतु जो भी सुझाव आपने दिए है उसके अनुरूप ही कार्यक्रम तय कर होली पर्व के कार्यक्रम को आयोजित किया जायेगा. समरसता सेवा संगठन द्वारा आयोजित बैठक में डॉ अखिलेश गुमास्ता, महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकुंज विज, राजेंदर सिंह छाबड़ा, गोपालदास खजांची, अशोक नामदेव, एड संपूर्ण तिवारी, अभिमन्यु जैन, प्रहलाद अग्रवाल, संजय गोस्वामी, सीमासिंह चौहान, प्रतिभा प्रमोद ताम्रकार, नंदा वर्मा ने कार्यक्रम को भव्यता पूर्ण मानने हेतु सुझाव दिए.
बैठक में आमंत्रित जनों ने लिखित सुझाव भी दिए. इस अवसर पर अवतार सिंह बांगा, रंजीत सिंह, राममूर्ती मिश्रा, नलिनकांत बाजपेई, सनत जैन, नीलेश रावल, अशोक बिलथरिया, सुरेश विचित्र, रोशनलाल चौधरी, प्रमोद ताम्रकार, सुरेश कुमार बासानी, दीपक साहू, चंदप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ योगेश पैगवार, अनिल तिवारी, राकेश श्रीवास, मनोज सेठ, चंद्रशेखर शर्मा, मथुरा प्रसाद चौबे, विवेक रजक, तृष्णा चटर्जी, प्रीति सुशील ताम्रकार, सृष्टि चटर्जी, नरेश गुप्ता, मनोज चौरसिया, मनोज मारवाते, साकेत शुक्ला, शंकरलाल सोनी, प्रकाश कुमार चक्रवर्ती, पीयूष तिवारी, तरुण कुमार सोनाने, रवि प्रकाश शर्मा, जगदीश पटेल, संतोष पटेल, भरत बिरहा, राजीव लाल श्रीवास्तव के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ग्वालियर सामूहिक आत्महत्या के मामले में फरार संदेही जबलपुर से गिरफ्तार..!
जबलपुर: गर्म पानी का रंग बदलते ही सोने के जेवर लेकर भागे ठग..!
जबलपुर में बैंक मैनेजर की पत्नी ने सुसाइड किया, पति उसे समय नहीं देता था, जिससे थी नाराज
एमपी के 29 जिलों में होगी 3 दिन तक बारिश, जबलपुर सहित 10 शहरों में गिरेगे ओले..!