दंतेवाड़ा में बड़ा हादसा: एनएमडीसी प्लांट में धंसी चट्टान, पोकलेन मशीन और 4 से ज्यादा मजदूर दबे, 2 के शव बरामद

दंतेवाड़ा में बड़ा हादसा: एनएमडीसी प्लांट में धंसी चट्टान, पोकलेन मशीन और 4 से ज्यादा मजदूर दबे, 2 के शव बरामद

प्रेषित समय :17:11:33 PM / Tue, Feb 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएमडीसी) के एसपी-3 स्क्रीनिंग प्लांट में चट्टान धंस गई है. हादसे में पोकलेन समेत 4 से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए हैं. इनमें 2 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस, प्रशासन और एनएमडीसी के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं.

दरअसल, जिले के किरंदुल शहर के नजदीक ही एनएमडीसी का एसपी-3 नया प्लांट स्थापित किया जा रहा है. यहां चट्टान और मिट्टी काटने के लिए हर दिन सैकड़ों मशीनें और मजदूर काम पर लगे रहते हैं. मंगलवार को भी पोकलेन मशीन की मदद से मिट्टी और चट्टान को काटा जा रहा था.

पोकलेन पर गिरा मलबा

काम करने के दौरान करीब 3 से 4 बजे के बीच चट्टान धंस गई. जिससे पूरा मलबा नीचे मौजूद मजदूर और पोकलेन पर आ गिरा. हादसे में 6 मजदूर चपेट में आए थे. इनमें से 2 लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन उन्हें भी चोट आई है. एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और 2 मजदूरों के शव बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि 2 और मजदूर मलबे में दबे हैं जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : कांकेर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गये, तलाशी अभियान जारी

छत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ की परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण-शिलान्यास, कहा- हर घर को सूर्य बनाना है

छत्तीसगढ़ के सुकमा में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़: कोयला चोरी करने पांच युवक खदान धंसकने से दबे, तीन लापता, दो बचकर बाहर आए

छत्तीसगढ़: प्रोफेसर ने कहा रिलेशनशिप बनाओ या 30 हजार रुपए दो, परीक्षा पास कराने वाट्सएप पर लिखा हॉट फोटो भेजो..!