पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के तेंदूखेड़ा जिला दमोह में निवासी घनश्याम सोनी के सिर में उस वक्त सरिया घुसा, जब वे एक निर्माणाधीन मकान के पास गुजर रहे थे, अनियंत्रित होकर गिरे और सरिया सिर से घुसा और गले तक आ गया. वृद्ध को परिजनों ने जबलपुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में भरती कराया, जहां पर डाक्टरों की टीम ने आपरेशन कर सरिया बाहर निकाला. अब वृद्ध की हालत में सुधार है.
बताया गया है कि तेंदूखेड़ा जिला दमोह निवासी घनश्याम सोनी बीती दोपहर घर के किसी काम से निकले. जब वे एक निर्माणाधीन मकान के पास से गुजर रहे थे. इस दौरान वे अनियंत्रित होकर गिरे, जिससे लोहे का सरिया सिर में घुसा और गले तक आ गया. परिजनों ने वृद्ध को उपचार के लिए दमोह के जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर डाक्टरों की टीम ने आज आपरेशन कर सरिया बाहर निकाला. इसके बाद वृद्ध की हालत में सुधार है. डाक्टरों का कहना है जब वृद्ध को लाया गया था तो हालत अत्यंत गंभीर रही. लोहे का सरिया उनके माथे को फाड़ते हुए गले तक 15 सेंटीमीटर घुसा था. आंख भी खराब होने का खतरा था, विजन बिलर हो गया था. डॉक्टर अनिरुद्ध, डॉ. राशि, डॉ. दीक्षा, दीपांकर की टीम ने आपरेशन कर वृद्ध की जान बचा ली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: छिंदवाड़ा में भारी बारिश, ओले गिरे, अन्य 6 जिलों में गिरा पानी, जबलपुर में छाए बादल..!
जबलपुर रेलवे स्टेशन का 462 करोड़ से होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास
ग्वालियर सामूहिक आत्महत्या के मामले में फरार संदेही जबलपुर से गिरफ्तार..!