छत्तीसगढ़ : बीजेपी सरकार का किसानों को तोहफा, धान की खरीद पर जल्द मिलेगा बोनस

छत्तीसगढ़ : बीजेपी सरकार का किसानों को तोहफा, धान की खरीद पर जल्द मिलेगा बोनस

प्रेषित समय :14:57:06 PM / Wed, Feb 28th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

रायपुर. लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने किसानों को खुशखबरी दे दी है. सरकार ने किसानों को धान खरीद पर बोनस देने की घोषणा कर दी है. जल्द ही किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.. 26 लाख किसानों के खातों में एक साथ एक मुश्त राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. छत्तीसगढ़ सरकार लोकसभा चुनाव से पीएम मोदी की ओर से दी गई गारंटियों को पूरा करने में जुटी है.

3100 रुपये प्रति कुंतल से धान खरीद

किसानों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार काफी सजग है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पीएम मोदी की गारंटी का ध्यान रखते हुए 3100 रुपये प्रति कुंतल एमएसपी पर इस बार किसानों से रिकार्ड धान की खरीद की है. एमएसपी के अलावा अब 917 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से किसानों को अतिरिक्त धनराशि का भुगतान भी किया जाएगा.

26 लाख किसानों के लिए 12 हजार करोड़ रुपये

प्रदेश के 26 लाख किसानों के लिए धान की खरीद पर बोनस देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने व्यवस्था कर ली है. किसानों को बोनस देने के लिए सरकार खातों में 12 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेगी. ये बोनस एक मुश्त राशि में किसानों को मिलेगा. इस बार के सीजन में धान की खरीद में सरकार को 24 लाख 72 हजार से अधिक किसानों ने सरकार को धान बेचा है. इसके एवज में किसानों को 30 हजार 68 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : कांकेर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गये, तलाशी अभियान जारी

छत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ की परियोजनाओं का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण-शिलान्यास, कहा- हर घर को सूर्य बनाना है

छत्तीसगढ़ के सुकमा में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़: कोयला चोरी करने पांच युवक खदान धंसकने से दबे, तीन लापता, दो बचकर बाहर आए

छत्तीसगढ़: प्रोफेसर ने कहा रिलेशनशिप बनाओ या 30 हजार रुपए दो, परीक्षा पास कराने वाट्सएप पर लिखा हॉट फोटो भेजो..!

छत्तीसगढ़: पीएम आवास योजना के लाभार्थी राज्य में छोटे वाहन में ले जा सकेंगे रेत

छत्तीसगढ़ के लिए पीएम मोदी ने की सौगातों बौछार, आईआईटी सहित कई और तोहफे दिए