पलपल संवाददाता, दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के लौह अयस्क खदान क्षेत्र में चट्टान के ढहने से दो श्रमिकों की दबने से मौत हो गई. वहीं दो श्रमिक दब गए, जिनकी तलाश की जा रही है. इस घटना के बाद खदान क्षेत्र में काम बंद हो गया. घटना के बाद से श्रमिकों में दहशत व्याप्त रही, खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए थे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार किरंदुलथाना क्षेत्र में एनएमडीसी के स्क्रीनिंग प्लांट तीन विस्तार परियोजना के एक हिस्से में 14 श्रमिक एक प्र्रिटेनिंग दीवार के निर्माण कार्य में लगे हुए थे. इस दौरान एक बड़े चट्टान का हिस्सा ढह गया, जिसकी चपेट में आकर चार मजदूर नीचे दब गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंच गया और दो श्रमिकों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं दो अन्य श्रमिकों को बचाने के लिए तलाश की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : कांकेर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गये, तलाशी अभियान जारी
छत्तीसगढ़ के सुकमा में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़: कोयला चोरी करने पांच युवक खदान धंसकने से दबे, तीन लापता, दो बचकर बाहर आए