JABALPUR: सुपारी देकर युवक पर कराया हमला, बैंक लोन का फ्रॉड उजागर किया था, 5 आरोपी गिरफ्तार..!

JABALPUR: सुपारी देकर युवक पर कराया हमला, बैंक लोन का फ्रॉड उजागर किया था, 5 आरोपी गिरफ्तार..!

प्रेषित समय :18:36:08 PM / Sat, Mar 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिविल लाइन क्षेत्र में बैंक लोन के फ्राड को उजागर करने पर शैलेष श्रीवास पर 20 हजार रुपए की सुपारी देकर हमला कराया. पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर चाकू, मोटर साइकल बरामद किया है. उक्ताशय की जानकारी एएसपी प्रियंका शुक्ला ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है.

एएसपी श्री शुक्ला ने आगे बताया कि एम्स पब्लिक स्कूल के सामने गायत्रीनगर जिला कटनी निवासी शैलेष श्रीवास उम्र 28 वर्ष सिविल लाइन स्थित एचडीबी फाईनेंसियल सर्विसेस लिमिटेड रिस्क कंटेटमेंट यूनिट बैंक आफ इंडिया के बगल में सिविल लाईन जबलपुर मे अस्सिटेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है. शैलेष कटनी से जबलपुर ट्रेन से अप-डाउन करता है. शैलेष ने  ने गौरव पटेल व शुभम पासी द्वारा किए गए बैंक लोन फ्रॉड को उजागर किया था. इसके बाद से ही गौरव व  शुभम बदला लेने की फिराक में रहे. दोनों ने सागर यादव, आनंद बर्मन उर्फ बब्बा व सौरभ केवट को 20 हजार रुपए की सुपारी देकर हमला करने के लिए राजी किया. 24 फरवरी को शाम 5 बजे के लगभग शैलेष श्रीवास अपना काम खत्म करके घर जाने के लिए निकला. जैसे ही डिसिल्वा बंगले के पास स्टेशन रोड प्लेटफार्म नम्बर 1 की ओरे पहुॅचा तभी पीछे से एक मोटर सायकल सवार तीन बदमाशों में से एक ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में जांघ व सीने में चोट आई और शैलेष गिर गया. राह चलते लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शैलेष को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी. सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले गए, जिसके आधार पर सागर उर्फ श्रेयांश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी चेरीताल कोतवाली को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के नाम बताए. इसके बाद पुलिस ने  सौरव केवट उम्र 21 वर्ष निवासी रद्दी चौकी गोहलपुर, आशीष अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी मिलौनीगंज, राजा उर्फ अग्रसेन नामदेव उम्र 21 वर्ष निवासी मिलौनीगंज,  आनंद उर्फ बब्बा बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी दीक्षितपुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू, एक डिस्कवर मोटर सायकिल, 1 स्कूटी तथा घटना के वक्त पहने कपडे जप्त किए. वहीं पुलिस को मामले में फरार गौरव पटेल एवं शुभम की सरगर्मी से तलाश जारी है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-सागर यादव  उर्फ श्रेयांश उम्र 25 वर्ष निवासी चेरीताल कोतवाली
-सौरव केवट उम्र 21 वर्ष निवासी रद्दी चौकी गोहलपुर
-आशीष अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी मिलौनीगंज
-राजा उर्फ अग्रसेन नामदेव उम्र 21 वर्ष निवासी मिलौनीगंज
-आनंद उर्फ बब्बा बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी दीक्षितपुरा
हमलावरों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
हमले के आरोपियों को पकडऩे में सिविल लाइन टीआई धीरज राज, एसआई जया तिवारी, विनोद दुबे, सुमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक विजय शर्मा, आरक्षक प्रमोद, मयंक की सराहनीय  भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस: चिल्लाते रहे, अपराध करना पाप है-पुलिस हमारी बाप है

ट्रेन केंसिल: जबलपुर से 2 मार्च एवं अजमेर से 3 मार्च को दयोदय एक्सप्रेस आंशिक निरस्त

MP: भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द, भोपाल से नरोत्तम, विष्णुदत्त, जबलपुर से नए नामों को भेजा गया..!

जबलपुर: स्लीपर कोच बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत..!