जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना का कहर शुरू हो गया है. पिछले 7 दिन में दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है और कई लोग पॉजिटिव हुए हैं. इस बीच में मौसम के सर्द होने के कारण एक बार फिर से कोरोना का वायरस तेजी से फैल रहा है. अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी की चपेट में आ गए हैं.
कुछ देर पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह है जानकारी शेयर की है, उन्होंने लिखा है मैं आइसोलेशन में हूं. आप अपना ध्यान रखें. भजन लाल शर्मा दो दिन पहले बीकानेर में शादी समारोह में शामिल हुए थे. उसके बाद कल उनकी कई मीटिंग थी . आज भी तीन बैठक होनी थी, लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया है.
सीएम भजनलाल शर्मा को कैसे हुआ कोरोना
राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि पिछले कुछ समय से मौसम के सर्द, गर्म होने के कारण खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. खांसी के हालात बिलकुल वैसे ही है जैसे कोरोना के समय हुए थे. लोग टेस्ट करवा रहे हैं तो वह पॉजिटिव आ रहे हैं. खांसी और जुकाम के कारण इंटरनल इम्यून सिस्टम डैमेज हो रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ भी संभव है यही हुआ है.
इस वजह राजस्थान में कोरोना का कहर
चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी 7 दिन का आइसोलेशन रेस्ट बताई है. चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल जो मौसम है उसमें सावधानी रखना बेहद जरूरी है. बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव आए थे. उसके बाद उन्होंने काफी समय तक रेस्ट लिया था. राजस्थान में वर्तमान में कई जिलों में बादल छाए हुए हैं . 10 और 11 मार्च को एक बार फिर बारिश और ओले की संभावना है. पिछले सप्ताह भी बारिश और ओले में एक ही दिन में प्रदेश के 10 लोगों की जान गई थी. 50 मवेशियों की भी मौत हो गई थी. लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों का इम्यूनिटी सिस्टम गड़बड़ा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान में बिगड़ा मौसम, बिजली गिरने से पति-पत्नी सहित 5 की मौत, कई घायल
राजस्थान का अय्याश डॉक्टर जिसने महिला मरीज को दिया बेहोशी का इंजेक्शन, फिर 7 बार किया रेप
राजस्थान: सीएम भजनलाल शर्मा की बड़ी घोषणा, 70 हजार पदों पर नई भर्तियां करेगी सरकार
राजस्थान: चार्जिंग में लगाकर मोबाइल देख रहा था, ब्लास्ट होने से युवक की मौके पर ही हुई मौत
राजस्थान में बड़ा हादसा: माइंस में 6 लोगों पर गिरी 100 टन की चट्टान, 3 की मौत, 3 गंभीर
MP: गड़ा धन निकालने का लालच देकर तीन महिलाओं के साथ रेप, राजस्थान का तांत्रिक बलवीर सिंह गिरफ्तार..!
राजस्थान : ईडी के नाम पर प्रोफेसर महिला से 7.50 करोड़ की ठगी, यह है पूरा मामला