कोटा. स्व. उमरावमल पुरोहित की पुण्य स्मृति में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन द्वारा आयोजित खेल महोत्सव की श्रृंखला में वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला रेलवे वर्कशॉप ग्राउंड पर वर्कशॉप-ए और आरपीएफ- ए की टीमों के बीच खेला गया.
प्रेस सचिव राजेश गौतम एव संयोजक शेख जफर मोहम्मद ने बताया कि वॉलीबॉल मे भी दर्शकों को बहुत ही उतार चढ़ाव भरा रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. वर्कशॉप के कोच सुरेश यादव ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि वॉलीबॉल के टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वर्कशॉप- ए व आरपीएफ- ए के बीच में खेला गया और वर्कशॉप- ए ने आरपीएफ- ए को 17-15, 15-08, 07-15, 10-13, 15-13 से हराया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. वर्कशॉप-ए के कप्तान राजेश कुमार गुर्जर के साथ राजेश सिंह, सुरेश यादव, रिंकेश मीना, धीरज ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुये मैच का अन्तिम व निर्णायक सेट जीतकर अपनी टीम को खिताब दिलवाया. नेटर प्रकाश ने शानदार नेटिंग की तथा आरपीएफ की तरफ से कप्तान एव आईपीएफ खजान सिंह अपने खेल कौशल की बदौलत लगातार दो सेट जीतकर अंतिम व निर्णायक सेट मे भी रोमांच बनाये रखा जिसमें नेटर महेन्द्र सिंह साथी खिलाड़ी जगवीर सिंह, चेतराम मीना,संजय सिंह, रामअवतार गुर्जर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. 2-2 सेट की बराबरी होने के बाद अंत में वर्कशॉप-ए ने कशमकश भरे इस फाइनल मे अंतिम सेट जीतकर मैच अपने नाम किया.
मैदान मे सहायक महामंत्री नरेश मालव, युवा मण्डल अध्यक्ष मनीष मीणा, एम एस बग्गा, नसीम, नरेश शर्मा, पंकज टटवाल सहित वर्कशॉप व आरपीएफ के सैकड़ों दर्शक मैदान पर उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-'मैडम वेब' के बाद डकोटा ने सुपरहीरो फिल्मों से की तौबा
कोटा में डबलूसीआरईयू कर रहा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, आज यह टीमें जीती
कोटा: कॉम उमरावमल पुरोहित की स्मृति में डबलूसीआरईयू का खेल महोत्सव 3 मार्च से प्रारंभ