पलपल संवाददाता, शुजालपुर. एमपी के शाजापुर की तहसील कालापीपल के मोहम्मदपुर मछनई गांव में आज उस वक्त भगदड़ व अफरातफरी मच गई. जब अवैध खनन रोकने पहुंची खनिज टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. पथराव के दौरान ग्रामीणों ने शासकीय वाहनों में भी जमकर तोडफ़ोड़ की, माहौल को देखते हुए अधिकारियों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा है.
सूत्रों की माने तो तहसील कालापीपल के ग्राम मोहम्मदपुर मछनई गांव में कंजर समाज के लोगों द्वारा पार्वती नदी से रेत का अवैध खनन किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद खनिज विभाग के अधिकारियों की टीम ठेका लेने वाली निजी कंपनी के अधिकारियों के साथ पहुंचे. अधिकारियों को देखते ही ग्रामीणों ने विरोध शुरु कर दिया. इसके बाद भी अधिकारी आरिफ खान, पुलिस लाइन के अतिरिक्त बल ने पोकलेन मशीन जब्त कर ली, इसके बाद ग्रामीण भड़क गए और शोर मचाते हुए पथराव शुरु कर दिया. ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव से भगदड़ व अफरातफरी मच गई, इस बीच एक युवक के सिर व आंख के पास चोट आई. पथराव की खबर मिलते ही शुजालपुर एसडीएम सत्येन्द्र कुमार सिंह, एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल, काला पीपल टीआई जितेन्द्र वर्मा सहित अन्य अधिकारी बल सहित गांव पहुंच गए थे.
एमपी: बच्चों के सामने की पत्नी की हत्या, पुलिस के पहुंचते ही कुएं में कूदकर की आत्महत्या..!
एमपी: कूनो नेशनल पार्क में चीता गामिनी ने 5 शावकों को जन्मा, संख्या हुई 26