होली के टोटके-उपाय

होली के टोटके-उपाय

प्रेषित समय :21:37:53 PM / Fri, Mar 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

टोटका 1
घर के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए. होली की ग्यारह परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए. इससे सुख-समृद्धि बढ़ती है, कष्ट दूर होते हैं.
टोटका 2
होली पर पूरे दिन अपनी जेब में काले कपड़े में बांधकर काले तिल रखें. रात को जलती होली में उन्हें डाल दें. यदि पहले से ही कोई टोटका होगा तो वह भी खत्म हो जाएगा.
टोटका 3
होली दहन के समय ७ गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डालें. प्रार्थना के पश्चात पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ गोमती चक्र दहन में डाल दें.
टोटका 4
होली दहन के दूसरे दिन होली की राख को घर लाकर उसमें थोडी सी राई व नमक मिलाकर रख लें. इस प्रयोग से भूतप्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती है.
टोटका 5
यदि व्यापार या नौकरी में उन्नति न हो रही हो, तो २१ गोमती चक्र लेकर होली दहन के दिन रात्रि में शिवलिंग पर चढा दें.
टोटका 6
नवग्रह बाधा के दोष को दूर करने के लिए होली की राख से शिवलिंग की पूजा करें तथा राख मिश्रित जल से स्नान करें.
टोटका 7
होली की रात्रि को सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाकर पूजा करें व भगवान से सुख - समृद्धि की प्रार्थना करें. इस प्रयोग से बाधा निवारण होता है.
टोटका 8
होली वाले दिन किसी गरीब को भोजन अवश्य करायें.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली से जानें नौकरी की तैयारी कर रहे तो क्या हो पायेगा ?

जन्मकुंडली मे न्यायाधीश (जज) बनने के योग

जन्म कुंडली के 12 भावों के संपूर्ण विवरण एवं स्वरूप

जन्म कुंडली से भी जाना जा सकता कि रोमांस, कैसे प्रेम विवाह में बदलेगा!

जन्म कुंडली से जानें जीवन मे अमीर कौन बन पायेंगे!