जबलपुर: कुण्डम में किसान की नृशंस हत्या, पंचायत भवन के पास मिली लाश..!

जबलपुर: कुण्डम में किसान की नृशंस हत्या, पंचायत भवन के पास मिली लाश..!

प्रेषित समय :16:32:30 PM / Mon, Mar 18th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम कल्याणपुर कुण्डम में किसान आशीष पटेल की उस वक्त धारदार हथियार से हत्या कर दी गई जब वह खाना खाकर घर के बाहर टहल रहा था. आज सुबह पंचायत भवन के पास चबूतरे पर आशीष की खून से लथपथ देखकर हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते सैकड़ो लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुण्डम स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.  

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम कल्याणपुर कुण्डम निवासी आशीष पटेल उम्र 27 वर्ष खेती किसानी करता है, इसके अलावा गांव में ही उसकी एक छोटी सी किराना की दुकान है. बीती रात एक बजे के लगभग आशीष खाना खाकर घर के बाहर टहल रहा था. इस दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, हमले में सिर पर चोट आने से आशीष की मौके पर ही मौत हो गई. इधर आशीष के घर न आने से परिजन चितिंत रहे, आज सुबह पांच बजे के लगभग कुछ लोगों ने आशीष को खून से लथपथ पंचायत भवन के पास मृत हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, कुछ देर बाद परिजन भी पहुंच गए जिन्होने आशीष को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है. इधर परिजनों का कहना है कि गांव में किसी से कोई विवाद नहीं था. वह अपने काम से काम रखता था, जिससे कभी ऐसा लगा नहीं कोई ऐसा कर सकता हैं. घटना के बाद गांव में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही, यहां तक कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले किसी से मामूली सा विवाद जरुर हुआ था. हालांकि पुलिस ने मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी की 29 सीटों पर चार चरणों मे होगा चुनाव, पहले चरण 19 अप्रेल को जबलपुर, छिंदवाड़ा सहित 6 जिलों में होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले एमपी में बीजेपी को झटका, राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने छोड़ी पार्टी

एमपी की चीफ सैक्रेट्री के पद पर वीरा राणा बनी रहेंगी, 6 महीने का सर्विस एक्सटेंशन मिला

एमपी सरकार ने तड़के 3 बजे किये आईएएस अफसरों के तबादले, अमनबीर सिंह सहित चार कलेक्टर बदले

एमपी: प्रदेश में 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, लाखों सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा