काबुल/इस्लामाबाद. अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी फौज ने 17 और 18 मार्च की दरमियानी रात उसके दो इलाकों पर एयर स्ट्राइक की. इसमें आठ लोग मारे गए.
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की तरफ से जो बयान जारी किया गया है, उसमें अफगानिस्तान शब्द का इस्तेमाल तक नहीं किया गया. इस बयान में कहा गया- इंटेलिजेंस इनपुट के बेस पर कार्रवाई की गई. वजीरिस्तान के कुछ इलाकों में यह ऑपरेशन हुआ. इसमें एक आतंकी कमांडर समेत 8 लोग मारे गए.
रात 3 बजे हमला
पाकिस्तान के अखबार द डॉन की रिपोर्ट में अफगान हुकूमत के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद के हवाले से इस घटना के बारे में बताया गया है. मुजाहिद ने कहा- रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हमारे खोस्त और पकतिका प्रांत पर पाकिस्तानी एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने बमबारी की. यह रिहायशी इलाके थे. 8 लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तान ने आम अफगान लोगों को निशाना बनाया है. मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
जरदारी ने दी थी बदला लेने की धमकी
शनिवार को पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान इलाके में आतंकी हमला हुआ था. इसमें दो फौजी अफसर मारे गए थे. प्रेसिडेंट आसिफ अली जरदारी इनको सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के वक्त मौजूद थे. उन्होंने कहा था- शहीदों के खून का बदला लिया जाएगा. अगर सीमा पार से हमारे देश पर हमला होता है तो हम माकूल जवाब देंगे.
शनिवार को हुए हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर ग्रुप ने ली थी. इसके बाद पाकिस्तानी फौज ने कहा था कि यह ग्रुप अफगानिस्तान में पनाह लेता है और बॉर्डर क्रॉस करके पाकिस्तान में हमले करता है. इसके बाद आतंकी फिर अफगानिस्तान के खोस्त इलाके में छिप जाते हैं.
अफगानिस्तान पर आरोप लगाना बंद करे पाकिस्तान
तालिबान हुकूमत के प्रवक्ता मुजाहिद ने सोशल मीडिया पर कहा- पाकिस्तान कह रहा है कि उसने आतंकी अब्दुल्लाह शाह को निशाना बनाने के लिए हमला किया. शाह तो पाकिस्तान में रहता है. हम इन हमलों की निंदा करते हैं और पाकिस्तान से कहना चाहते हैं कि यह अफगानिस्तान की आजादी पर हमला है. अच्छा होगा कि पाकिस्तान अब हम पर आरोप लगाना बंद करे. वो अपनी नाकामी का ठीकरा अफगानिस्तान पर फोडऩा चाहते हैं. खुर्रम एजेंसी के डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर मजहर जहां ने कहा- हमारा एक अफसर सोमवार को शहीद हुआ. दो सैनिक घायल हैं.
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में हराकर रचा इतिहास
अफगानिस्तान: नूरिस्तान प्रांत में भूस्खलन से भारी तबाही, 25 की मौत, कई घायल
अफगानिस्तान में विमान हुआ क्रैश डीजीसीए ने कहा, विमान भारतीय नहीं
दूसरे सुपर ओवर में भारत को मिली जीत, अफगानिस्तान को किया क्लीन स्वीप