हाईकोर्ट से ईडी अफसरों को बड़ी राहत, पुलिस की ओर से भेजे गए नोटिस पर लगाई रोक

हाईकोर्ट से ईडी अफसरों को बड़ी राहत, पुलिस की ओर से भेजे गए नोटिस पर लगाई रोक

प्रेषित समय :14:33:28 PM / Thu, Mar 21st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रांची. झारखंड हाईकोर्ट ने रांची पुलिस की ओर से ईडी के अफसरों को एससी-एसटी एक्ट के तहत भेजे गए नोटिस पर रोक लगा दी है. ईडी के अफसरों के खिलाफ हेमंत सोरेन ने बीते 31 जनवरी को इस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी. इसकी जांच कर रही रांची पुलिस ने सीआरपीसी के धारा 41 ए के तहत ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा, अनुपम कुमार एवं अमन पटेल को समन भेजा था. पुलिस ने इन अफसरों को 21 मार्च को गोंदा थाना में उपस्थित होने को कहा था.

जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक पुलिस ईडी अफसरों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए नहीं बुला सकती. ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ओर से एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज कराई गई एफआईआर को चुनौती देते हुए याचिका दायर कर रखी है. इस पर बीते 4 मार्च को सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ईडी के अफसरों के खिलाफ किसी तरह की पीड़क कार्रवाई पर रोक का आदेश दिया था. गुरुवार को इसी याचिका पर आगे हुई सुनवाई में कोर्ट ने ईडी के अफसरों को दी गई राहत बरकरार रखी है.

इधर, इस मामले में हेमंत सोरेन की ओर से हस्तक्षेप याचिका दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय की मांग की गई. इस पर कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद मुकर्रर की है. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने दिल्ली स्थित उनके आवास पर ईडी की ओर से की गई छापेमारी के बाद बीते 31 जनवरी को एजेंसी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा, अनुपम कुमार एवं अन्य के खिलाफ रांची स्थित एसटी-एससी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 29 जनवरी को उनके दिल्ली स्थित आवास की ईडी अफसरों द्वारा जिस तरह तलाशी ली गई और जिस तरह उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया गया, वह अपमानजनक है. सोरेन ने कहा था कि वे अनुसूचित जनजाति से आते हैं. ईडी का ऑपरेशन उन्हें और उनके पूरे समुदाय को अपमानित करने वाला है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गूगल ने बचपन की तस्वीर को पोर्न बताकर एकाउंट किया ब्लॉक, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर हाईकोर्ट के चौंकाने वाले फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल

7 भाजपा विधायकों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, निलंबन रद्द, दिल्ली विधानसभा से सस्पेंड किए गए थे

बंगाल: कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने दिया इस्तीफा, बीजेपी से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

MP: मोटर व्हीकल रिपोर्ट पर हाईकोर्ट नाराज, चीफ जस्टिस ने कहा सख्ती से नियम का पालन कराए, अब वीक में तीन दिन होगी सुनवाई

Bihar: दो करोड़ कैश मिलने के बाद ED का एक्शन, लालू यादव के करीबी सुभाष यादव हुए गिरफ्तार

UP: सपा विधायक इरफान के घर ED की दबिश, कानपुर-मुम्बई में 8 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई, हाजी वसीम, सपा नेता नूरी के घर भी छापा

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ED-CBI कार्यवाही कर सकती है..!