विभिन्न दिशाओं में मुंह कर के खाना बनाने के वास्तु के अनुसार क्या परिणाम होते

विभिन्न दिशाओं में मुंह कर के खाना बनाने के वास्तु के अनुसार क्या परिणाम होते

प्रेषित समय :20:04:45 PM / Fri, Mar 22nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

*विभिन्न दिशाओं में मुंह कर के खाना बनाने के वास्तु के अनुसार क्या परिणाम होते हैं
*_वास्तु के अनुसार, पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके भोजन बनाने से घर के सदस्यों को त्वचा ओर हड्डी रोग होने की आशंका रहती है.
*उत्तर दिशा की ओर मुंह करके खाना बनाने से धन हानि की आशंका रहती है.
*दक्षिण - पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके खाना बनाने से घर की सुख-शांति भंग होती है.
*रसोई में लगी खिड़की पूर्व दिशा की ओर होना शुभ होता है. इस से घर में अन्न की कमी नहीं होती. हमेशा पूर्व की ओर मुंह करके ही भोजन बनाएं.

वास्तु के अनुसार घर में कहां रखना चाहिए किराने का सामान
*वास्तु शास्त्र के अनुसार आग्नेय कोण में किचन बनाना चाहिए. यदि वहां नहीं तो पूर्व या वायव्य कोण में बना सकते हैं. किचन में पानी को ईशान या उत्तर में रखें और मशीनी उपकरण या भारी सामान आग्नेय या क्षिण में रखें. आओ जानते हैं कि किराने का सामान‍ या अनाज भंडारण किस दिशा में रखना चाहिए. इसी के साथ जानें कि पका हुआ भोजन किस दिशा में रखना चाहिए.
घर में स्टोर रूम किस दिशा में होना चाहिए:
रसोई का सामान रखने के लिए स्लैब, आलमारी आदि दक्षिण या पश्चिम में बनाना ठीक रहता है. 
दालें, अनाज और मसालों के भंडारण की व्यवस्था वायव्य कोण में करना चाहिए. 
वायव्य कोण में अनाज भरकर रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की कभी कोई कमी नहीं रहती है.
यदि घर में वायव्य कोण का स्थान नहीं हो तो उत्तर में रख सकते हैं.
यदि कोई सूखी खाद्य सामग्री लंबे समय तक भंडारण करके रखना है तो नैत्रत्य कोण उचित दिशा है. इससे कोई संकट नहीं आता है. 
यदि पका हुआ भोजन है तो उसे उत्तर या पूर्व दिशा में ढक कर रख सकते हैं. फ्रिज में भोजन नहीं रखना चाहिए.
रसोई घर पूर्व या आग्नेय कोण में चूल्हा हो तो अच्‍छा रहता है, क्योंकि ऐसे में किचन में काम करने वाले का मुख स्वत: ही पूर्व दिशा की ओर होता है.
पानी की टोंटियां, वॉश बेसिन, पीने का पानी आदि भी रसोई घर के ईशान कोण में हो तो अच्‍छा होता है. 
रसोई घर में पीने का पानी, एक्वागार्ड या फिल्टर आदि पूर्व या पूर्व-उत्तर के कोने में रखें.
बिजली के उपकरण जैसे- मिक्सी, टोस्टर, ओवन आदि आग्नेय कोण या दक्षिण में रखने की सलाह दी जाती है.

*ज्योतिषाचार्य निर्मल

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वास्तु अनुसार सुकून के घर के लिए सबसे पहले दिशा का चयन करना चाहिए

वास्तु के अनुसार करें अपने कपड़ों का चयन तो मिलेगी अपार सफलता

वास्तु के अनुसार घर के कपड़े कहां नहीं सुखाना चाहिए

वास्तु के अनुसार उत्तर-पूर्व (NE) में शयन कक्ष

वास्तु शास्त्र के अनुसार खिड़की ना रखें खुली