अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 30 मार्च 2024 तक का साप्ताहिक भविष्य

अंक ज्योतिष के अनुसार जानें 30 मार्च 2024 तक का साप्ताहिक भविष्य

प्रेषित समय :20:59:08 PM / Sun, Mar 24th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है. मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है. आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है. मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 11 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+1 यानी 2 होगा. 

मूलांक 1
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातक व्‍यवस्थित और पेशेवर होते हैं और अपने इन्‍हीं गुणों के कारण जीवन में सफलता प्राप्‍त करते हैं. इस सप्‍ताह मूलांक 1 वाले जातकों के आत्‍मविश्‍वास में कमी आने के संकेत हैं.
प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह जीवनसाथी के साथ आपके रिश्‍ते में खटास आने के संकेत हैं. 
शिक्षा: छात्रों के लिए भी यह सप्‍ताह ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है. 
पेशेवर जीवन: आप नौकरी में अच्‍छा प्रदर्शन करने से पीछे रह सकते हैं.
सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत ज्‍यादा अच्‍छी नहीं रहने वाली है और आपको तेज सिरदर्द और पीठ दर्द की शिकायत होने की संभावना है.
उपाय: आप सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए रविवार के दिन यज्ञ-हवन करें.

मूलांक 2
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)
मूलांक 2 वाले जातकों को निर्णय लेने में उलझन महसूस हो सकती है और यह चीज़ इनकी प्रगति के मार्ग में बाधा बनने का काम कर सकती है. आपको इस सप्‍ताह योजना बनाकर चलने और बेहतर परिणाम पाने के लिए सावधानी बतरने की जरूरत है. 
प्रेम जीवन: इस समय आपकी अपने पार्टनर से बहस होने की आशंका है और आपको अपने रिश्‍ते में इस तरह की परिस्थितियों से बचने की कोशिश करनी चाहिए.
शिक्षा: इस सप्‍ताह विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. 
पेशेवर जीवन: आपको इस सप्‍ताह काम के सिलसिले में अपनी इच्‍छा के विरुद्ध यात्रा करनी पड़ सकती है. 
सेहत: इस सप्‍ताह आपको आंखों से संबंधित समस्‍याएं और संक्रमण होने के संकेत हैं इसलिए आप इस समय अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखें.
उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ चंद्राय नम:’ मंत्र का जाप करें.

मूलांक 3
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)
इस सप्‍ताह मूलांक 3 वाले जातक कुछ साहसी और मज़बूत निर्णय लेंगे और इससे इन्‍हें सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होने की संभावना है.
प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके प्रेम संबंध अच्‍छे रहेंगे और आप अपनी मैच्‍योरिटी से अपने पार्टनर के साथ आपसी तालमेल को बढ़ाने में सक्षम होंगे.
शिक्षा: विद्यार्थियों के लिए यह सप्‍ताह अनुकूल साबित होगा. 
पेशेवर जीवन: नौकरी में आपको इस समय शानदार परिणाम मिलने की संभावना है. 
सेहत: इस सप्‍ताह आप शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ महसूस करेंगे. 
उपाय: बृहस्‍पतिवार के दिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूजा करें.

मूलांक 4
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)
मूलांक 4 वाले जातक इस समय अधिक दृढ़ निश्‍चयी बनेंगे और उत्‍तम परिणाम प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे. 
प्रेम जीवन: आपके प्रेम संबंध में आकर्षण और रोमांस बढ़ेगा. इसकी वजह से आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ता मज़बूत होगा और आप अपने जीवनसाथी को और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे. 
शिक्षा: आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि ग्राफिक्‍स और वेब डेवलपमेंट आदि में विशेषज्ञता प्राप्‍त करेंगे.
पेशेवर जीवन: इस समय आप अपने काम में बहुत व्‍यस्‍त रहने वाले हैं और तय समय से पहले ही अपना काम पूरा करने में सक्षम होंगे. कार्यक्षेत्र में आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी. 
सेहत: इस सप्‍ताह आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर अधिक जागरूक नज़र आएंगे. 
उपाय: रोज़ 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ मंत्र का जाप करें.

मूलांक 5
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)
मूलांक 5 वाले जातक अपनी बुद्धि और तार्किक क्षमता को बढ़ाने में सफल होंगे और इनकी मदद से ये सफलता के शिखर तक पहुंच पाएंगे. इन जातकों की रचनात्‍मक कार्यों में अधिक रुचि होती है और इस समय ये इन्‍हीं चीज़ों में व्‍यस्‍त रहने वाले हैं.
प्रेम जीवन: हो सकता है कि आप अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते में ज्‍यादा खुश न रहें. आपको अपने पार्टनर पर कम विश्‍वास होने की वजह से ऐसा महसूस हो सकता है.
शिक्षा: पढ़ाई में अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने और प्रगति पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने और अपनी याद रखने की क्षमता में सुधार करने पर ध्‍यान देने की जरूरत है.
पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने सहकर्मियों की ओर से कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. 
सेहत: आपको इस समय त्‍वचा में जलन की शिकायत हो सकती है.
उपाय: आप रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें.

मूलांक 6
(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक के जातक जोश और उत्‍साह से भरे रहेंगे. इनकी रचनात्‍मक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है.
प्रेम जीवन: जीवनसाथी के साथ आपका आपसी तालमेल अच्‍छा रहेगा. अपने पार्टनर के प्रति आपके प्रेम और स्‍नेह व्‍यक्‍त करने की वजह से ऐसा हो सकता है.
शिक्षा: जो छात्र शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति और सफलता पाना चाहते हैं, वे उच्‍च अंक प्राप्‍त करने को अपना लक्ष्‍य बना सकते हैं.
पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में आप अधिक समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे और अपने काम को पहचान दिलाने का प्रयास करेंगे.
सेहत: यह सप्‍ताह आप आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान देंगे और अच्छे से आराम करेंगे.
उपाय: रोज़ 42 बार ‘ॐ शुक्राय नम: मंत्र का जाप करें.

मूलांक 7
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक के जातकों की प्रार्थना और आध्‍यात्मिक कार्यों में अधिक रुचि होती है.
प्रेम जीवन:  इस सप्‍ताह आपके परिवार में कुछ समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं जिनकी वजह से आप अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते में सुख और प्रेम का अनुभव नहीं कर पाएंगे.
शिक्षा: गूढ़ विज्ञान, फिलॉस्‍फी और साेशोलॉजी जैसे विषयों की पढ़ाई कर रह छात्रों के लिए यह सप्‍ताह लाभकारी सिद्ध होगा.
पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह कार्यक्षेत्र में आपको औसत परिणाम प्राप्‍त होंगे. 
सेहत: इस सप्‍ताह आपको एलर्जी और पाचन संबंधी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने की संभावना है.
उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ गणपतये नम:’ मंत्र का जाप करें.

मूलांक 8
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातक हमेशा घूमते रहते हैं और खुद को व्‍यस्‍त रखने का प्रयास करते हैं. 
प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद होने के संकेत हैं और इस वजह से आप थोड़े परेशान रह सकते हैं. 
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को मनचाहे परिणाम प्राप्‍त करने के लिए और अधिक मेहनत करने की जरूरत है.
पेशेवर जीवन: आपने अपने काम में अब तक जो कड़ी मेहनत की है, उसे लोग नज़रअंदाज़ कर सकते हैं.
सेहत: अधिक तनाव लेने की वजह से आपको जोड़ों और पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है और इस वजह से आपकी सेहत में गिरावट आने की भी आशंका है. 
उपाय: रोज़ 11 बार ‘ॐ वायुपुथ्राय नम:’ मंत्र का जाप करें.

मूलांक 9
(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)
मूलांक 9 वाले जातक अपनी बात पर अड़े रहने वाले और भावुक स्‍वभाव के होते हैं. 
प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर के साथ इस समय सैद्धांतिक रवैया अपनाएंगे और उच्‍च मूल्‍य स्‍थापित करेंगे. 
शिक्षा: इस समय आपकी याद रखने की क्षमता में इज़ाफा होगा और आप जो भी पढ़ेंगे, उसे बहुत जल्‍दी याद कर लेंगे. 
पेशेवर जीवन: आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और आपके काम को भी पहचान मिलेगी.
सेहत: जोश और उत्‍साह बढ़ने की वजह से इस सप्‍ताह आपकी सेहत अच्‍छी रहने वाली है.
उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ भूमि पुत्राय नम: मंत्र का जाप करें.

भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष

Astrology By Bhoj Sharma

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मांगलिक कुंडली का जीवन पर प्रभाव

कुंडली में कालसर्प योग से भी ज्यादा खतरनाक होता चांडाल योग

जन्म कुंडली से जानें नौकरी की तैयारी कर रहे तो क्या हो पायेगा ?

जन्मकुंडली मे न्यायाधीश (जज) बनने के योग