बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में होली के दिन 3 लोगों की हत्या कर दी गई. तीनों पर कुल्हाड़ी से वार किया गया है. इनमें से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक की अस्पताल में मौत हुई. फिलहाल यह नक्सल वारदात है या कोई रंजिश यह साफ नहीं हो पाया है.
जानकारी के मुताबिक जिले के बासागुड़ा में नदी पार की एक बस्ती में यह वारदात हुई है. अज्ञात लोगों ने 3 ग्रामीणों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए. इसमें चन्द्रिया मोडिय और अशोक भंडारी की मौके पर मौत हो गई.
एक शख्स की अस्पताल में मौत
सोमवार शाम करीब 5 बजे वारदात को अंजाम दिया गया. हमला करने के बाद आरोपी भाग निकले वहीं एक और शख्स कारम रमेश गंभीर रूप से घायल था जिसे बासागुड़ा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: बीजेपी नेता पर महतारी वंदन योजना की राशि दिलाने के बहाने युवती से रेप, एफआईआर के बाद फरार
छत्तीसगढ़: इनकम टेक्स का रायपुर और राजनांदगांव में जमीन और रियल एस्टेट कारोबारी के ठिकानों पर दबिश
छत्तीसगढ़ में 19, 26 अप्रैल और 7 मई को होगा मतदान, 11 सीटों पर 3 चरणों में वोटिंग