मथुरा. बांके बिहारी के भक्तों के लिए खास खबर है. खबर बांके बिहारी जी के दर्शनों को लेकर है. आज से दर्शनों के लिए मंदिर के कपाट खुलने का समय बदल गया है. आज से कपाट 7.45 बजे खुल रहे हैं और बंद करने का समय दोपहर 12 बजे है. शाम को मंदिर को मंदिर के पट 5.30 बजे दर्शन के लिए खोले जाएंगे और रात को 9.30 बजे शयनभोग आरती के बाद बंद कर दिए जाएंगे.
आज से बदले हुए समय के अनुसार मंदिर के पट सुबह एक घंटे पहले खुलेंगे दर्शन और शाम को एक घंटे देर से बंद किए जाएंगे. मंदिर का यह बदला समय दीपावली तक यही रहेगा. इससे पहले अब तक मंदिर के कपाट सुबह 8.45 बजे खुलते थे. दोपहर 1 बजे उन्हें बंद कर दिया जाता था. इसके बाद शाम को 4.30 बजे फिर से मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोले जाते थे जो रात को 8.30 बजे तक खुले रहते थे. अब कल से मंदिर में ग्रीष्मकालीन दर्शन के लिए समय सारणी को लागू किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गवान राम की परम भक्तों की श्रेणी में जानी जाती हैं माता शबरी
MP: रातों-रात मंदिर से गायब हुआ शिवलिंग, भक्त-पुजारी हैरान, चोरी या चमत्कार..!
UP: राहुल गांधी-अखिलेश यादव एक मंच पर आए, गठबंधन के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हुए शामिल
UP: स्वामीप्रसाद ने किया नई पार्टी का ऐलान, कहा I.N.D.I. गठबंधन को करेगें मजबूत
UP में सपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा, अंत भला तो सब भला, कोई विवाद नहीं है: अखिलेश यादव
UP : बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसानों का किया समर्थन, कहा- इनकी मांगों को गंभीरता से ले सरकार
पीएम मोदी और राष्ट्रपति नाहयान ने की शुरुआत, अब यूएई में भी चलेगा UPI RuPay Card