#Kalashtami आज का दिनः रविवार 31 मार्च 2024, कांपता है काल जिनसे... वो हैं काल भैरव!

#Kalashtami आज का दिनः रविवार 31 मार्च 2024, कांपता है काल जिनसे... वो हैं काल भैरव!

प्रेषित समय :20:28:00 PM / Sat, Mar 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
* कालाष्टमी - 1 अप्रैल 2024, सोमवार
* कृष्ण अष्टमी प्रारम्भ - 21:09, 1 अप्रैल 2024
* कृष्ण अष्टमी समाप्त - 20:08, 2 अप्रैल 2024

* जिस दिन भगवान शिव भैरव के रूप में प्रकट हुए थे, उसे कालभैरव जयन्ती कहा जाता है. कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान इसे मनाया जाता है. इसलिए हर कृष्ण पक्ष की अष्टमी, कालाष्टमी कहलाती है. 
* इस दिन काल भैरव का दर्शन-पूजन सर्व मनोकामना पूर्ण करता है. इस दिन प्रातः पवित्र नदी-सरोवर में स्नान के बाद  पितरों का श्राद्ध-तर्पण करके भैरव पूजा-व्रत करने से तमाम विघ्न समाप्त हो जाते हैं, दीर्घायु प्राप्त होती है.
* देवी भक्त कालाष्टमी के दिन काल भैरव के साथ-साथ देवी कालिका की पूजा-अर्चना-व्रत भी करते हैं. भैरव पूजा-आराधना करने से परिवार में सुख-समृद्धि के साथ-साथ स्वास्थ्य रक्षा और अकाल मौत से सुरक्षा भी होती है. 
* कालभैरव अष्टमी पर भैरव के दर्शन-पूजन मात्र से अशुभ कर्मों से मुक्ति  मिलती है, क्रूर ग्रहों के कुप्रभाव से छुटकारा मिलता है. 
* भोलेनाथ के भैरव स्वरूप की पूजा, उपासना करने वाले शिवभक्तों को भैरवनाथ की पूजा करके अर्घ्य देना चाहिए. 
* रात्रि जागरण करके शिव-पार्वती की कथा और भजन-कीर्तन करना चाहिए. भैरव कथा का श्रवण और आरती करनी चाहिए. 
* भगवान भैरवनाथ की प्रसन्नता के लिए उनके वाहन श्वान- कुत्ते को भोजन कराना चाहिए. 
* इस दिन प्रातः पवित्र नदी-सरोवर में स्नान करके  पितरों का श्राद्ध-तर्पण करके भैरव-पूजा-व्रत करने से सारे विघ्न समाप्त हो जाते हैं. 
* अकाल मृत्यु से रक्षा होकर दीर्घायु प्राप्त होती है.
॥ श्री भैरव आरती ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले,कर जोड़ कर विनती करूँ.
कृपा तुम्हारी चाहिए,मैं ध्यान तुम्हारा ही धरूँ.
मैं चरण छुता आपके,अर्जी मेरी सुन लीजिये॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
मैं हूँ मति का मन्द,मेरी कुछ मदद तो कीजिये.
महिमा तुम्हारी बहुत,कुछ थोड़ी सी मैं वर्णन करूँ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
करते सवारी स्वान की,चारों दिशा में राज्य है.
जितने भूत और प्रेत,सबके आप ही सरताज हैं॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
हथियार हैं जो आपके,उसका क्या वर्णन करूँ.
माता जी के सामने तुम,नृत्य भी करते सदा॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
गा गा के गुण अनुवाद से,उनको रिझाते हो सदा.
एक सांकली है आपकी,तारीफ उसकी क्या करूँ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
बहुत सी महिमा तुम्हारी,मेंहदीपुर सरनाम है.
आते जगत के यात्री,बजरंग का स्थान है॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
श्री प्रेतराज सरकार के,मैं शीश चरणों में धरूँ.
निशदिन तुम्हारे खेल से,माताजी खुश रहें॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
सिर पर तुम्हारे हाथ रख कर,आशीर्वाद देती रहें.
कर जोड़ कर विनती करूँ,अरु शीश चरणों में धरूँ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले॥
सिद्धिविनायक पंचांग, मुंबई 31 मार्च 2024 
श्रीविष्णु के विविध स्वरूपों की नामावली का प्रतिदिन प्रात: स्मरण करने से कामयाबी के रास्ते खुल जाते हैं...
अच्युतं, केशवं, राम, नारायणं, कृष्ण, दामोदरं, वासुदेवं हरे.
श्रीधरं, माधवं, गोपिका वल्लभं, जानकी नायकं श्री रामचन्द्रं भजे..

* मासिक कृष्ण जन्माष्टमी - 1 अप्रैल 2024, सोमवार
* जन्माष्टमी उत्सव - 00:19 से 01:05, 2 अप्रैल 2024
* कृष्ण अष्टमी प्रारम्भ - 21:09, 1 अप्रैल 2024
* कृष्ण अष्टमी समाप्त - 20:08, 2 अप्रैल 2024
* तिथि षष्ठी - 21:33 तक, नक्षत्र ज्येष्ठा - 22:57 तक, करण गर - 09:29 तक, वणिज - 21:33 तक, पक्ष कृष्ण, योग व्यतीपात - 21:52 तक, वार रविवार
* चन्द्र राशि वृश्चिक - 22:57 तक, चन्द्रोदय 24:19, चन्द्रास्त 10:22
* शक सम्वत 1945, विक्रम सम्वत 2081
* मास पूर्णिमांत चैत्र, मास अमांत फाल्गुन
* राहुकाल 17:19 से 18:53 तक

* शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:18 से 13:07 तक
* दिशाशूल पश्चिम
* ताराबल - अश्विनी, भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुष्य, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, उत्तराभाद्रपद, रेवती
* चन्द्रबल - वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ
रविवार चौघडिय़ा - 31 मार्च 2024 
* दिन का चौघड़िया  

उद्वेग - 06:33 से 08:05
चर - 08:05 से 09:38
लाभ - 09:38 से 11:10
अमृत - 11:10 से 12:43
काल - 12:43 से 14:15
शुभ - 14:15 से 15:47
रोग - 15:47 से 17:20
उद्वेग - 17:20 से 18:52
* रात्रि का चौघड़िया
शुभ - 18:52 से 20:20
अमृत - 20:20 से 21:47
चर - 21:47 से 23:15
रोग - 23:15 से 00:42
काल - 00:42 से 02:10
लाभ - 02:10 से 03:37
उद्वेग - 03:37 से 05:05
शुभ - 05:05 से 06:32
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा मुंबई का समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
- आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज मेहनत का फल मिलेगा. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. कारोबार निवेश, नौकरी में लाभ की स्थिति बनेगी. अस्वस्थता रह सकती है. आज किसी भूखे को भोजन जरूर करवाएं.

वृष राशि:- आज दिन की शुरुआत खुशी के साथ होगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे. किसी स्वागत समारोह में शामिल हो सकते हैं. संपत्ति के विवाद यथावत रहेंगे. आर्थिक लाभ होगा. प्रतिद्वंद्वी परेशान कर सकते हैं. सतर्क रहें.

मिथुन राशि:- आज आपकी मानसिकता दिन पर दिन नकारात्मक होती जा रही है. समय पर संभल जाएं. तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी. मित्रों के सहयोग से काम पूरे होंगे. राजनीति में आपका कद बड़ सकता है, परिश्रम होगा.

कर्क राशि:- आज कॅरियर के प्रति आप ईमानदारी से काम नहीं कर रहे हैं. व्यवसाय में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. भवन भूमि के कार्यों में कानूनी अड़चन आएगी. झंझट-झगड़े को बढ़ावा न दें.

सिंह राशि:- आज संतान के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. परिजन आपकी भावनाओं को नजरअंदाज करेंगे. माता-पिता के साथ समय व्यतीत होगा. नौकरी में प्रयास सफल रहेंगे. कार्यस्थल पर सुख-सुविधा मिल सकती है.

कन्या राशि:- आज समय का दुरुपयोग कर रहे हैं. व्यवहार और दिनचर्या में बदलाव लाना जरूरी है. धन लाभ होगा. शुभ समाचार मिलेंगे. चोरी आदि से हानि संभव है. निवेशादि शुभ रहेगा. चिंता तथा तनाव सताएंगे.

तुला राशि:- आज अपनी भूलने की आदत के कारण आपको अपनों का क्रोध झेलना पड़ेगा. विदेश जाने के अवसर मिलेंगे. व्यवसायिक नवीन कार्य शुरू करने का मन बनेगा. यात्रा-निवेश व नौकरी लाभप्रद रहेंगे.

वृश्चिक राशि:- आज किसी भी कीमत पर अपना रुका काम करवाने की जिद रहेगी. व्यय वृद्धि होगी. कर्ज लेना पड़ सकता है. परिवार से अपेक्षा पूरी न होने पर तनाव रहेगा. जीवनसाथी के साथ विवाद न करें.

धनु राशि:- आज बात-बात पर क्रोध आना अच्छी बात नहीं है. समय पर संभलना आपके और परिवार के लिए बेहतर होगा. बकाया वसूली के प्रयास सफल होंगे. संत-साधुओं का सान्निध्य मिलेगा. धन कोष में वृद्धि होगी.

मकर राशि:- आज दिनचर्या में परिवर्तन होने से राहत महसूस करेंगे. निजी समस्याओं को हर किसी को न बताएं. भवन निर्माण के रुके हुए कार्य गति पकड़ेंगे. सार्वजनिक समारोह में सम्मान मिल सकता है.

कुम्भ राशि:- आज अपने आपको सही साबित करना होगा. अध्ययन और आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी. कोई चौंकाने वाली खबर मिल सकती है. राजकीय सहयोग मिलने से कार्य पूरे होंगे और लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.

मीन  राशि:- आज वाहन, मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. परिजनों से विवाद न करें.  किसी को उधार पैसा न दें. अपरिचितों पर अतिविश्वास हानि देगा, श्रेष्ठ परिणामों के लिए धैर्य रखें.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मांगलिक कुंडली का जीवन पर प्रभाव

कुंडली में कालसर्प योग से भी ज्यादा खतरनाक होता चांडाल योग

जन्म कुंडली से जानें नौकरी की तैयारी कर रहे तो क्या हो पायेगा ?

जन्मकुंडली मे न्यायाधीश (जज) बनने के योग