जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार से फ्लाइट्स का नया यानी समर शेड्यूल लागू हो जाएगा. साथ ही अयोध्या, आगरा, गुवाहाटी, पंतनगर सहित सात फ्लाइट्स का संचालन बंद हो जाएगा. वहीं तीन शहरों के लिए नई फ्लाइट्स शुरू होंगी. हालांकि 7 में से 4 शहरों के लिए फ्लाइट संचालन पूरी तरह बंद हो जाएगा. एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अभी जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 65 फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं, लेकिन समर शेड्यूल में इनकी संख्या घटकर 61 रह जाएगी.
अयोध्या और गुवाहाटी के लिए स्पाइसजेट जबकि आगरा और पंतनगर के लिए इंडिगो एयरलाइन फ्लाइट संचालित कर रही है. इसके अलावा जयपुर से अहमदाबाद, चेन्नई और इंदौर के लिए भी फ्लाइट्स के संचालन में कमी आएगी. इन शहरों के लिए एक-एक फ्लाइट बंद होंगी.
समर शेड्यूल में एक तरफ जहां 7 फ्लाइट्स बंद होने जा रही हैं. वहीं 3 नई उड़ान शुरू भी हो रही हैं. ये फ्लाइट्स जयपुर से पुणे, लखनऊ और बेंगलुरु के लिए संचालित होंगी. अभी तक लखनऊ के लिए जयपुर से सिर्फ 1 फ्लाइट उपलब्ध थी, लेकिन अब रोज 2 संचालित होंगी. इसी तरह पुणे के लिए जयपुर से रोज 3 और बेंगलुरु के लिए 6 फ्लाइट्स मिलने लगेंगी. वहीं एयर एशिया बरहाद 21 अप्रैल से कुआलालंपुर के लिए फ्लाइट शुरू करेगी. इसके अलावा कुछ फ्लाइट्स के संचालन समय में भी बदलाव किया जा रहा है. जयपुर से इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, जोधपुर, लखनऊ आदि शहरों के लिए संचालित फ्लाइट्स के संचालन समय में आंशिक बदलाव किया जा रहा है. हालांकि इंटरनेशनल फ्लाइट्स के शेड्यूल में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंटरनेशनल फ्लाइट्स में संभवतया जून से बदलाव किया जाएगा.
आज से ये सभी उड़ान नहीं होगी संचालित
स्पाइसजेट की सुबह 7.15 बजे अयोध्या की फ्लाइट एसजी-3421 बंद होगी.
स्पाइसजेट की सुबह 7.30 बजे अहमदाबाद की फ्लाइट एसजी-1077 बंद होगी.
सुबह 9.30 बजे स्पाइसजेट की चेन्नई की फ्लाइट एसजी-216 बंद होगी.
इंडिगो की इंदौर की दोपहर 1.15 बजे की फ्लाइट 6ई-7675 बंद होगी.
स्पाइसजेट की दोपहर 1.30 बजे गुवाहाटी की फ्लाइट एसजी-696 बंद होगी
इंडिगो की दोपहर 1.55 बजे आगरा की फ्लाइट 6ई-7723 बंद होगी.
इंडिगो की दोपहर 2.10 बजे पंतनगर की फ्लाइट 6ई-7482 बंद होगी.
इन 3 फ्लाइट्स का संचालन शुरू होगा
पुणे के लिए सुबह 5.35 बजे की फ्लाइट एसजी-1077 शुरू होगी.
दोपहर 1.15 बजे लखनऊ के लिए फ्लाइट 6ई-7482 शुरू होगी.
रात 9.35 बजे बेंगलुरु के लिए फ्लाइट आईएक्स-1767 शुरू होगी.
इन फ्लाइट्स के शेड्यूल में बदलाव होगा
फ्लाइट 6ई-7319- दोपहर 12.05 नहीं, सुबह 5.15 बजे लखनऊ जाएगी.
इंदौर की फ्लाइट 6ई-7154 सुबह 5.40 की बजाय 7.45 बजे जाएगी.
भोपाल की उड़ान 6ई-6469 सुबह 6.45 की बजाय 9.45 बजे जाएगी.
जोधपुर की फ्लाइट 6ई-7405 सुबह 9.45 की बजाय दोपहर 12.55 बजे जयपुर से रवाना की जाएगी.
अहमदाबाद की फ्लाइट 6ई-7138 शाम 8.45 की बजाय रात 10.45 बजे जयपुर से रवाना होगी.
अहमदाबाद की फ्लाइट 6ई-7276 सुबह 5.50 की बजाय शाम 6.35 बजे जाएगी.
CID सीरियल के 'डॉ. सालुंखे' जयपुर के नरेंद्र गुप्ता को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड!
जयपुर के युवक ने कांग्रेस की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगे एक लाख रुपए, गिरफ्तार
#Rajasthan साक्षरता एवं सतत शिक्षा की प्रादेशिक प्रगति समीक्षा बैठक जयपुर में