WCREU के इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट प्रतियोगिता में जमकर हो रहा रोमांच, पूरे मंडल की टीमें जबलपुर में खेल रही

WCREU के इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट प्रतियोगिता में जमकर हो रहा रोमांच, पूरे मंडल की टीमें जबलपुर में खेल रही

प्रेषित समय :17:52:29 PM / Fri, Apr 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. वेस्ट-सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के तत्वावधान में रेलवे स्टेडियम में आयोजित इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेटर प्रतियोगिता के हर मैच रोमांचक हो रहे हैं. पूरे मंडल की 32 टीमें तनाव भरी ड्यूटी से वक्त निकालकर खेल का आनंद ले रहे हैं. दूसरे व तीसरे दिन में खिलाडिय़ों ने बैट व बल्ले से जमकर कमाल दिखाया.

रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन ऑपरेटिंग की टीम से सीनियर डीओएम मधुर वर्मा और एकाउंट्स की टीम से  डिप्टी एफएएंडसीएओ रजनीकांत साहू ने मैच का उद्घाटन करके मैच भी खेला, एवं यूनियन की पूरी टीम को बधाई दी है और इस तरह के सफल आयोजन के लिए डबलूसीआरईयू की सराहना की है. इस मौके पर यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला व मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने उक्त द्वय अफसरों के खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन करने पर आभार जताते हुए उनका स्वागत भी किया.

ये रहे तीसरे दिन के परिणाम

पहला मैच खत्म
मुख्यालय शाखा -8ओवर 81 रन
दमोह शाखा -ओवर 7.3 /82 रन
जीत दमोह शाखा की

दूसरा मैच
पिपरिया शाखा -8ओवर 57 रन
मैन शाखा -ओवर 8 /56 रन
जीत पिपरिया शाखा 1 रन से

तीसरा मैच का लेखा जोखा
रनिंग मेन ब्रांच कटनी  -8ओवर 75 रन 7 विकेट
सतना शाखा -ओवर 8 /70 रन  
जीत रनिंग मेन शाखा की 5 रन से

चौथा मैच

कमर्शियल VS पर्सनल
पर्सनल-10 over में 47 रन
कमर्शियल -6. 4 ओवर में 48 रन
जीत कमर्शियल की

पांचवा मैच
RPF DIV/VS मैकेनिकल HQ
RPF-8  ओवर   में 111 रन
मैकेनिकल HQ -8 ओवर में 78 रन
जीत RPF की जीत 33 रन से

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा: WCREU, डीएस वेलफेयर व सक्षम ग्रुप दिव्यांग, विधुर, तलाकशुदा लोगों का परिचय सम्मेलन करेगा आयोजित

WCREU: 1 अप्रैल से इंटर डिपार्टमेंट रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, कर्मचारियों में उत्साह

WCREU: की पीएनएम जबलपुर में संपन्न, जोन में नए पदों के होगा सृजन, रेलवे हॉस्पिटलों की दशा में होगा सुधार

WCREU की मुख्यालय की वर्ष की प्रथम पीएनएम प्रारम्भ, रेल कर्मचारियों की कई समस्याओं का हुआ समाधान

जबलपुर: WCREU के मंडल पदाधिकारी पहुंचे भिटौनी सहित अन्य स्टेशनों के कर्मचारियों के बीच, जानी समस्याएं