सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र के लोपा गांव के पास 35वीं बटालियन के एसएफ जवानों को ले जा रही बस एक कार से टकराने के बाद पलट गई, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए. बस मंडला जिले में सीएम ड्यूटी के लिए पुलिस जवानों को लेकर जा रही थी.
मिली जानकारी के मुताबिक 35वीं बटालियन के एसएएफ जवानों को लेकर बस जा रही थी. इस दौरान एक कार से टकराने के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों का अन्य दल मौके पर पहुंचा. इस बीच स्थानीय लोगों ने भी बस पलटने के बाद जवानों को बाहर निकालने में मदद शुरू कर दीय़ इस हादसे में 21 जवानों के घायल होने के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ी, एमपी के ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया वारंट
एमपी में सपा को बड़ा झटका, पार्टी की एकमात्र प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द, यह है कारण
देश के 6 राज्य लू की चपेट में, तापमान 43 डिग्री, एमपी के 18 जिलों में बारिश के आसार
एमपी: डाक्टरों के बीच टकराव, एक-दूसरे को कुर्सी मारने के लिए दौड़े